मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता : वन्यप्राणियों के चित्रों से खूबसूरत हो गई दीवारें

सिवनी। वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत विविध जागस्र्कता संबंधी गतिविधियां वनविभाग द्वारा कराई जा रही हैं। 2 अक्टूबर शनिवार को वनवृत्त कार्यालय जाने वाले रास्ते की सरकारी दीवारों पर वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता स्कूली, कॉलेज छात्रों व ओपन वर्ग में आयोजित की गई। प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर कई तरह के वन्यप्राणियों के चित्र दीवार पर उकेरे। छात्रों में वॉल पेंटिंग का हुनर देखकर वन अधिकारी भी हैरान रह गए। प्रतियोगिता में कई स्कूलों व कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया। साथ ही चित्रकला में स्र्चि रखने वाले लोगों ने भी अपना हुनर दिखाया।

चित्रकला में माहिर वनरक्षक रोहित शुक्ला ने गोल्डन ओरीऑल पक्षी की आकर्षक पेंटिंग दीवार पर तैयार की। सुकतरा हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र अभिषेक चंदेल ने दुधराज पक्षी का चित्र दीवार पर उकेरा। पॉलीटेक्निक कॉलेज के छात्र अभिषेक शिववेदी ने टाइगर जबकि चंद्रशेखर बोपचे ने अजगर की पेंटिंग तैयार की।

पीजी कॉलेज के छात्र रिपांशू चौधरी, उज्जवल ठाकुर, क्रशदेव यादव ने मिलकर बारासिंगा की पेंटिंग तैयार की। ओपन वर्ग में आलोक पवार ने जंगल की खूबसूरती का नजारा दीवार पर उकेरा।

सेंट्रल स्कूल की छात्राओं सलोनी सनोड़या, शामथी सोनी, कामना बघेल, मनुसोनी, नितेश सूर्यवंशी ने शिक्षिका रजनी पटेल के मार्गदर्शन में फूलों से पराग चुराती तितलियों की मनमोहक चित्रकारी की।
बंडोल हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा वेदिका बघेल, कनिष्का चक्रवृती, तानिया बघेल, स्र्चि बघेल, सुहाना अंसारी ने भी तितलियों को दीवार पर उकेरा। इसके अलावा कलाकारों ने ग्रे-हैरोन पक्षी, खरगोश, गिलहरी सहित कई तरह के वन्यप्राणियों के चित्र दीवार पर उकेरे। सिवनी वनपरिक्षेत्र अधिकारी शुभम बडोनिया, डिप्टी रेंजर हरवेंद्र बघेल ने बताया कि प्रतियोगिता में ओपन वर्ग में 8 प्रतिभागियों, 8 स्कूलों व तीन कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया है। विजयी प्रतिभागियों ंको 7 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *