क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

सड़क दुर्घटना में इकलौते पुत्र भविष्य की मौत,

सिवनी। पुलिया निर्माण कार्य में सावधानी, सुरक्षा बोर्ड, निर्देश ठीक से नहीं लगाए जाने के चलते शुक्रवार की रात अंधेरे में एक बाइक से जा रहे 30 वर्षीय इकलौते पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भविष्य यादव पिता पूनाराम यादव (30) निवासी सरगापुर पोस्ट तिघरा थाना लखनवाड़ा सिवनी से कार्य करके बाइक से अकेले घर जा रहा था। रात्रि लगभग 9 बजे जब वह पुसेरा-अमरवाड़ा मार्ग से गुजर रहा था तभी पुसेरा के समीप सड़क पर चल रहे पुलिया निर्माण कार्य में सुरक्षा संबंधी निर्देश ठीक तरीके से नहीं लगाए जाने के कारण अंधेरे में बाइक चालक भविष्य यादव पुलिया से टकरा गया। जहां सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

रात भर पड़ा रहा भविष्य – राजमिस्त्री का काम करने वाले भविष्य यादव जब दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए तो वह सड़क किनारे पूरी रात वहीं पड़े रहे। शनिवार को सुबह वहां से गुजरने वाले राहगीर, ग्रामीणों ने घायल भविष्य को देख लखनवाड़ा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल घटनास्थल सुबह पहुंची, जहां उसे जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।

कुछ साल पहले हुई थी शादी – भविष्य का विवाह ग्राम मारबोडी में कुछ साल पहले ही हुआ था। परिजनों ने बताया कि उसका एक मासूम पुत्र है तथा पत्नी को लगभग आठ माह का गर्भ भी है वहीं दूसरी संतान के आने की खुशी घर पर चल रही थी, वहीं इस हृदय विदारक घटना से परिवार में गहरा मातम पसर गया है।

ग्रामीणों ने लगाया आरोप – पुसेरा के समीप पुलिया निर्माण कार्य में डायवर्सन ठीक तरीके से नहीं बनाया गया है और ना ही किसी दुर्घटना को टालने ठीक तरीके से सांकेतिक चिन्ह, बैरिकेट्स आदि नहीं लगाए जाने का आरोप सतेंद्र व संतलाल यादव सहित अन्य ग्रामवासियों ने लगाए हैं।

गहरे सदमे में पिता व समधी – हृदय विधायक इस दुर्घटना में भविष्य की मौत के बाद पिता पूनाराम यादव जहां सदमे में है वहीं पुनाराम यादव के समधी भी पोस्टमार्टम स्थल पर पहुंचे जो काफी गहरे सदमे में दिखे। पुनाराम की एक पुत्री भी है जिसका विवाह हो चुका है। परिवार के भरण पोषण के लिए राजमिस्त्री का कार्य कर इकलौता पुत्र भविष्य ही एकमात्र सहारा था जिनकी कमाई से परिवार चल रहा था। भविष्य यादव की मृत्यु के बाद सभी गहरे सदमे में हैं। लखनवाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। शनिवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

One Reply to “सड़क दुर्घटना में इकलौते पुत्र भविष्य की मौत,

  1. पुलिया निर्माण एजेंसी पर आई पी सी की धारा 302 का केस दर्ज होना चाहिए एवम निर्माण एजेंसी से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *