सिवनी। इन दोनों नगर के अधिकांश वार्डों, सड़कों में आवारा कुत्तों की धमाचौकड़ी से नागरिक परेशान हैं। सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों के सामने यह समस्या और भी उत्पन्न हो रही है, जहां नागरिक सुबह मॉर्निंग वॉक, घूमने जाते हैं वहीं सड़क पर आवारा कुत्तों के झुंड के चलते कुत्ते के काटने की आशंका से सुबह घूमने निकले लोगों में डर व ख़ौफ़ हमेशा बना रहता है।
रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले नगर के कबीर वार्ड निवासियों में अजय शर्मा, बसंत उपाध्याय, गोलू, नरेश मिश्रा आदि ने बताया कि डूंडासिवनी चौराहे से मंडला रोड या बरघाट रोड की ओर जब एक घूमने निकलते हैं तो इन क्षेत्रों में आवारा कुत्तों की धमाचौकड़ी से लोग भयभीत रहते हैं। आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। कुत्तों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।

कुत्तों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों का रास्ते से गुजरना मुश्किल हो जाता है। अभिभावक शाम को बच्चों को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं।
अजय शर्मा, अशोक कुमार ने कहा कि आवारा कुत्तों के आतंक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करीब दो माह पहले उसकी दो बकरियां घर नहीं लौटी थी। सुबह उन्हें ढूंढने लगे तो घर से कुछ दूरी पर कुत्ते इन्हें नोच रहे थे। जब इन्हें भगाने की कोशिश की तो झपट पड़े। उसने भागकर जान बचाई। वही राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड निवासी घनश्याम ने बताया कि सूअरों के छोटे बच्चों पर भी आवारा कुत्ते झपट्टा मारकर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं। इसके साथ ही डूंडासिवनी कबीर वार्ड, मोती नाला टैगोर वार्ड, बारापत्थर डालडा फैक्ट्री रोड सहित अनेक मोक्षधाम के आसपास आवारा कुत्तों की धमाचौकड़ी से अंतिम संस्कार करने पहुंचने वाले लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोगों का कहना है कि रात को कोई व्यक्ति अकेला पैदल जा रहा हो तो उसे कुत्तों से बचाव करना मुश्किल हो जाता है। पहले यहां कुत्तों की संख्या कम थी लेकिन अब काफी बढ़ गई है। कुत्ते झुंड में सड़क किनारे व रास्तों पर बैठे रहते हैं। इससे राहगीरों को उनके पास से गुजरना मुश्किल हो जाता है। जब इन्हें भगाने का प्रयास किया जाता है तो पीछे दौड़ने लगते हैं। यदि समय रहते इनसे छुटकारा नहीं दिलाया गया तो बच्चों व लोगों के साथ घटना घट सकती है। उन्होंने प्रशासन से जल्द डूंडासिवनी व आसपास के क्षेत्रों से लावारिस कुत्तों से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

