सिवनी। बागरी समाज की बैठक दिनांक 26.09.2021 में लिए गए निर्णयानुसार रविवार 03.10.2021 दोपहर 1:00 बजे से श्री कृष्णा लॉन लूघरवाडा जिला सिवनी में महासभा की बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें समस्त स्वजातीय जनों की उपस्थिति हेतु आमंत्रित किया जाता है। समाजहित में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर समाज को सहयोग प्रदान करें।
विजय सिंह बघेल जिला संयोजक ( बागरी समाज ) ने बताया कि रविवार को बैठक दोपहर 1:00 बजे। श्री कृष्णा लॉन लूघरवाडा में होगी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

