सिवनी। रेल के किराए से 3-4 गुना अधिक किराया बस का होता है यात्री बसों मैं सफर करने वाले यात्रियों से किराया तो अधिक वसूला जाता है लेकिन सुविधाओं के नाम पर यात्रियों को कई बार मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलती है जिसके कारण बस में सफर करने वाली यात्री अपने आप को ठगा महसूस करते हैं। यात्रियों ने एसी का किराया लेने के बाद भी एसी नहीं चलाने के लगाए आरोप, डेढ़ घंटे खड़ी रही बस।
सिवनी-जबलपुर से सिवनी होते हुए छिंदवाड़ा की ओर जा रही बस में सवार यात्रियों ने बस का एसी चालू नहीं होने पर बम्होड़ी गांव के पास बस से उतर कर हंगामा शुरू किया।
यात्रियों का आरोप था कि उनसे एसी का किराया वसूल किया गया, लेकिन एसी चालू नहीं किया गया। इससे उन्हें परेशानियां हुई। आक्रोशित यात्रियों में छिंदवाड़ा मार्ग जाम भी लगा दिया। करीब डेढ़ घंटे यात्रियों ने बस को रोके रखा। हालांकि इस दौरान अन्य वाहन नहीं रोके गए। करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की समझाइश के बाद बस रवाना हुई।
एसी चालू करने का देते रहे आश्वासन – छिंदवाड़ा से जबलपुर परीक्षा देने गई यात्री बिंदु पटले ने बताया कि वह जबलपुर से एसएमटी एसी बस में सवार होकर छिंदवाड़ा की ओर जा रही थी। एसी का किराया वसूल करने के बाद भी बस का एसी चालू नहीं किया गया। जब बस में सवार यात्रियों ने एसी चालू करने की बात कही तो बस के चालक व कंडक्टर ने एसी खराब होने और थोड़ी देर बाद एसी सुधरवाकर चालू करने की बात कही। ऐसा करते हुए वह जबलपुर से सिवनी तक यात्रियों को एसी चालू किए बिना ले आए।
सुधार नहीं हुआ तो यात्री हुए आक्रोशित – बस में सवार यात्री बिंदु पटले और प्रताप सिंह बघेल समेत अन्य यात्रियों ने बताया कि सिवनी पहुंचने के बाद भी एसी चालू नहीं किया गया। जबलपुर से उन्हें बताया गया कि एसी खराब है। सिवनी पहुंचने के बाद भी एसी में कोई नहीं सुधार नहीं कराया गया और बड़ी संख्या में सवारी भर ली गई। इससे जबलपुर से छिंदवाड़ा तक का सफर कर रहे यात्री आक्रोशित हो गए। यात्रियों ने बताया कि बस की खिड़की बंद होने और एसी के भी चालू नहीं होने से गर्मी और उमस के कारण उन्हें खासी बेचैनी हुई। इसके बाद भी बस के चालक व कंडक्टर ने एसी को सुधारवाय बिना अधिक संख्या में सवारी भर ली। इससे परेशानी और बढ़ गई।
रुकवाई बस – बुधवार काम करीब पांच सिवनी से निकलने के बाद करीब चार किलोमीटर दूर जाने पर बम्होड़ी गांव के पास यात्रियों ने बस रुकवा दी और बस के सामने बैठकर हंगामा करने लगे। करीब डेढ़ घंटे तक यात्री बस के सामने सड़क पर बैठे रहे। इस दौरान उन्होंने चक्का जाम करने का प्रयास भी किया। यात्री के हंगामे के कारण बस समय पर छिंदवाड़ा नहीं पहुंच सकी।
किराया कराया वापस – कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर स्टाफ को भेजा गया। यहां यात्रियों ने किराया वापस करने की मांग की। इस पर उन्हें किराया वापस कराया गया इसके बाद यात्री शांत हुए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
सिवनी में निजी बस संचालकों की दादागिरी चल रही है।इनका स्टाफ भी सवारियों से तमीज से बात नहीं करता तथा किराया भी अनाप शनाप वसूला जाता है ।
जबकि यह नियम है कि आर टी ओ द्वारा सत्यापित किराया सूची प्रत्येक वाहन में चस्पा होनी चाहिए और मांगी जाने पर कंडक्टर द्वारा यात्री को दिखाई जाने चाहिए।अधिकांश कंडेक्तर आर टी ओ द्वारा लाइसेंस धारी भी नहीं है।क्या परिवहन विभाग इस और कोई ध्यान देगा।
अभी भी वही ढर्रे पर चल रहा है काम