सिवनी। विकासखंड कुरई अंतर्गत मोहगांव स्थित मप्र ग्रामीण बैंक शाखा में 13 साल से संविदा आधार पर भृत्य के पद पर कार्यरत संतोष धुर्वे ने कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
संतोष सहित मोहगांव सड़क के ग्रामीणों ने भी कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपी है, जिसमें कहा गया है कि इस साल अप्रैल माह में भृत्य संतोष को टाइफाइड हो गया था, जिससे वह ड्यूटी पर नहीं जा पाया। इसकी लिखित सूचना बैंक के प्रबंधक को दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद पद से हटाकर दूसरे व्यक्ति को रख लिया गया। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन में कहा है कि नौकरी से निकालने के कारण भृत्य के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।