बस स्टैंड क्षेत्र का आज हटाया अतिक्रमण

सिवनी। नगर के बस स्टैंड के सामने पुरानी पुलिस लाइन के आसपास सड़क किनारे किए गए दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण को मंगलवार को हटा लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने छोटी पुलिस लाइन के पास सरकारी जमीन पर जमी दुकानों को हटाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया। यहां पर से आठ दुकानों को पूरी तरह से अलग किया। किसी दुकान में गैरिज थी तो कहीं मोबाइल की दुकानें थी यह जमीन नगर पालिका और पुलिस विभाग की थी। इस कार्रवाई के दौरान विवाद की भी स्थिति बनी। हालांकि बाद में दुकानदारों को समझाइश देकर शांत किया। यहां पर 27 सौ वर्गीफिट में कब्जा था जिसकी कीमत 1.25 करोड़ आंकी गई।

कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया कि छोटी पुलिस लाइन निवासी एहसान पिता रमजान खान, जब्बीउल्ला उर्फ वड्डू मिस्त्री पिता फहीमुल्ला, मेहबूब पिता मेहमूद बेग, ऐहतेशाम पिता बदरूजमा खान, हड्डी गोदाम निवासी शोयब पिता फकर खान, परतापुर रोड निवासी अंतराम बंदेवार, ललमटिया निवासी कैलाश पिता बैसाखूलाल रजक, काजीमोहल्ला निवासी आसू उर्फ अशफाक पिता नवाब खान पर कार्रवाई की।

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बीच यह कार्यवाही की गई। हालांकि हल्का-फुल्का विरोध दुकानदारों द्वारा दर्ज कराया गया। लेकिन प्रशासन ने यहां अतिक्रमणकारियों एक न सुनी और कुछ दुकानों को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *