सिवनी। कोतवाली पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने प्रकरण के चौथे फरार आरोपी प्रिंस उर्फ रामू मालवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही पकड़े जा
चुके हैं। घटनाक्रम के अनुसार 7 जनवरी 2026 को मृतक आदर्श बघेल और अभिजीत बघेल, आरोपी श्रीकांत उर्फ गज्जू डहेरिया की कार लेकर अमोदागढ़ घूमने गए थे। वापसी के दौरान कान्हीवाड़ा हनुमान मंदिर के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद
कार मालिक श्रीकांत डहेरिया, अंकित बघेल, प्रिंस मालवी, राहुल सनोडिया और हर्षित मालवी ने मृतकों पर कार सुधरवाने के लिए 2 लाख रुपये देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। आरोपियों द्वारा बार-बार फोन कॉल कर रुपयों की मांग करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने से परेशान होकर आदर्श और
अभिजीत ने 9 जनवरी को गंगानगर स्थित एक मकान में अज्ञात जहर का सेवन कर लिया था। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 108 और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की थी। गिरफ्तार आरोपी प्रिंस उर्फ रामू मालवी पिता
गोधन मालवी निवासी मानेगांव का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। उसके बिरुद्ध कोतवाली थाने में मारपीट के 8 मामले और सट्टा एक्ट का एक प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा डुंडासिवनी थाने में जुआ एक्ट के 2, अवैध शस्त्र का 1 और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का 1 मामला दर्ज है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

