सिवनी। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसियेशन जबलपुर के प्रांतीय उपाध्यक्ष आई०डी० पटले, प्रांतीय सह सचिव धनश्याम खण्डेलवाल के नेतृत्व में म०प्र०पू०क्षे०वि०वि० कं०लि० जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता एस०के० गिरिया के सिवनी आगमन पर शाल श्रीफल एवं पुष्पहारो से स्वागत संतोष पटेल, इंजी० पी०के० चौकसे, धनश्याम हेडाऊ, एन०के० मिश्रा, इंजी० एस०के० कनौजिया, इंजी० एन०एल० फारूकी, इंजी० एन०सी० सोलंकी, आर०पी० पाण्डे, रामसेवक दीक्षित, शैलेन्द्र गौर, दुर्गाप्रसाद शर्मा, श्रीमति मीना मोडक, श्रीमति संध्या तोमर, आनंद डहेरिया, रोशनलाल भांगरे, ओ०पी० पाण्डे, पी०के० नामदेव, प्रभुदयाल विश्वकर्मा, प्रतापसिंह चौहान छपारा, बालाघाट के राजकुमार शर्मा, इंजी० विनोद कुमार भगत, मोहनलाल कटरे, जगदीश तागड़े वैहर इत्यादि ने स्वागत किया।
आई०डी० पटले प्रांतीय उपाध्यक्ष ने मुख्य अभियंता एस०के० गिरिया के बालाघाट में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ रहते हुये आज तक कर्मचारी हितो में किये गये सहयोग के संबंध में जानकारी देते हुये भविष्य में इसी प्रकार आर्शीवाद बनाये रखने की अपील किया।
धनश्याम खंडेलवाल प्रांतीय उपसचिव द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता को पर्याप्त वोल्टेज ना मिलने की समस्या से अवगत कराते हुये ज्ञापन सौपा गया।
मुख्य अभियंता एस०के० गिरिया द्वारा अवगत कराया गया है कि आगामी माह से केशलेस इंश्योरेंस पॉलिसी की कटौती वेतन / पेंशन से प्रारंभ हो जायेगी, सिवनी में पेंशन ऐसोसियेशन हेतु कार्यालय अतिशीघ्र आवंटन किये जाने का आश्वासन दिया गया साथ ही कंपनियों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों में संविदा कर्मचारियों को बोनस सहित 50 प्रतिशत आरक्षण, आउटसोर्स कर्मचारियों को बोनस अंक प्रदान करने की जानकारी दी गयी। वितरण केन्द्र कार्यालयों में स्वच्छ पेयजल, फर्नीचर, पंखे, कूलर एवं उपकेन्द्रों में बाउंड्रीवाल हेतु आगामी बजट में प्रावधान किये जाने का आश्वासन देते हुये वयोवृद्ध पेंशनरों का पुष्पहार से स्वागत कर कंपनी के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु अमूल्य सुझाव प्रदान करने का निवेदन किया गया।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता पी०के० गेडाम, कार्यपालन अभियंता सुभाष राय, कार्यपालन अभियंता ओमप्रकाश सोनी की उपस्थिति विशेष सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन एन०के० मिश्रा कार्यवाहक अध्यक्ष एवं आभार प्रदर्शन धनश्याम हेंडाऊ सचिव द्वारा किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

