सिवनी। थाना डूण्डासिवनी में दिनांक 09 एवं 10-12-2024 की मध्य रात्रि को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम वाडीवाड़ा का दौलत डेहरिया अपने साथी के साथ इलाहाबाद नागपुर बस में अवैध हथियार लेकर आ रहा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डे के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी डूंडासिवनी और थाना प्रभारी बंडोल के द्वारा तत्काल एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर नगझर बायपास में अपना जाल फैलाया गया। रात्रि लगभग 04 बजे जबलपुर की ओर से नगझर बायपास में एक बस आकर रुकी जिससे दो व्यक्ति उतरते हुये दिखे जिन्हें आवाज देकर रोकने का प्रयास किया गया जो एक व्यक्ति हाथ में कुछ लेकर जोर जोर से चिल्लाकर अंधेरे की ओर भागने लगा एवं दूसरा व्यक्ति भी उसके पीछे भागने लगा। मौके पर उपस्थित टीम के द्वारा अपनी सूझबूझ से दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया जो दौलत डेहरिया अपने हाथ में एक माऊजर पिस्तौल लेकर लहराते हुये पकड़ा गया एवं दूसरा व्यक्ति अमन खान को पकड़ने उपरांत तलाशी लेने पर उसके पास से एक माऊजर पिस्तल की मैग्जीन और एक जिंदा कारतूस मिला।
संदेहीयो दौलत डेहरिया और अमन खान से अवैध माऊजर पिस्तौल और मैग्जीन जिंदा कारतूम के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर नहीं होना बताये। दोनों संदेहियों के कब्जे से अवैध माऊजर पिस्तौल मय मैग्जीन और एक मैग्जीन जिंदा कारतूस के संबंध में पूछताछ करने पर दौलत डेहरिया एवं अमन खान के द्वारा जबलपुर आधारताल में अमित नाम के व्यक्ति से 48,000 रुपये में खरीदकर लाना बताये जिन्हे धारा 25, 27 आयुध अधिनियम में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया। आरोपियों दौलत डेहरिया और अमन खान के बताये अनुसार जबलपुर जाकर आरोपी अमित को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक जिंदा कारतूस एवं माऊजर पिस्तौल की बिक्री रकम में से नगद 24,700 रुपये जप्त कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
- दौलत डेहरिया पिता हरिप्रसाद डेहरिया उम्र 30 निवासी ग्राम बाडीवाडा थाना डूण्डासिवनी
- अमन खान पिता वसीर खान उम्र 21 साल निवासी जनता नगर थाना इण्डासिवनी
- अमित चौधरी पिता सूरज चौधरी उम्र 25 साल निवासी चौधरी मोहल्ला दुर्गा मंदिर के पास पुराना कंचनपुर थाना आधारताल जिला जबलपुर ।
कुल जप्त मशरूका :- 1 माउज पिस्तोल कीमती 48,000/- रूपये, 2 नग जिंदा कारतूस कीमती 1200/- रूपये, नगदी 24,700/- रूपये कुल कीमती 73,900/- रूपये ।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी इण्डामिवनी किशोर वामनकर, थाना प्रभारी बंडोल श्रीचंद मरावी, सउनि. बालकृष्ण त्रिगाम, सउनि. देवेन्द्र जायसवाल, प्र.आर. 366 शेखर बघेल, प्र.आर. 96 नितिन तुमराम, प्र.आर. 490 योगेश राजपूत, प्र.आर. 476 बालमुकुंद बघेल, आर. 105 राकेश मार्को, आर. 750 नीरज राजपूत, सैनिक 184 मोह. वकील।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।