सिवनी। आज दिनांक 8/12/24 को बसंत पंचमी पर्व आयोजन के संबंध में जिला ब्राह्मण समाज की महत्पूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिला अध्यक्ष श्री दिलीप तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्व सम्मति से लिये गये निर्णयानुसार दिनांक 3 फरवरी दिन सोमवार को हर्षोल्लास के साथ नंदीकेश्वर धाम परशुराम भवन में बसंत पंचमी पर्व मनाया जायेगा।
इस पावन अवसर पर ब्राह्मण बटुको का यज्ञोपवित संस्कार, कर्ण क्षेदन संस्कार, विद्यारंभ संस्कार, युवक- युवती परिचय सम्मेलन तथा 10वीं व 12वीं में 80% से अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया जायेगा। यज्ञोपवीत कार्यक्रम के प्रभारी श्री विकास तिवारी (सोनू महाराज जी 9131914714) एवं श्री गौरीशंकर तिवारी जी (8878980051), परिचय सम्मेलन प्रभारी श्रीमती सकुनतला तिवारी(9131427744), श्रीमती अरविंदजा दुबे(7999940048), श्रीमती गीता अवस्थी(9424327398), श्रीमती मंजूलता दुबे(9993741643), श्री भुवनेश्वर शुक्ला(9425175057) एवं श्री अमोल शुक्ला (7692091002) प्रतिभा सम्मान प्रभारी श्रीमती दुर्गेश्वरी शर्मा (8602787830), श्री अजय शर्मा, श्रीमती साधना चतुर्वेदी, श्री विनोद मिश्रा(9424393959), कु अरुणी दीक्षित, कु प्राची तिवारी एवं कु रितु पाठक, विद्यारंभ एवं पूजन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अनामिका मिश्रा, श्रीमती नीतू दुबे, श्रीमती सविता तिवारी, श्रीमती शैल दुबे, श्रीमती राधिका दुबे, श्रीमती प्रतिभा तिवारी, कार्यक्रम कोषाध्यक्ष श्री दिनेश मिश्रा, प्रचार प्रसार प्रभारी श्री अखिलेश पांडे रहेंगे।
जो भी विप्र बंधु अपने बालकों का यज्ञोपवीत अथवा कर्ण क्षेदन संस्कार आदि करवाना चाहते हैं वे कार्यक्रम प्रभारी से संपर्क कर सकते हैं ।
बैठक में श्री दिलीप तिवारी, श्री प्रशांत शुक्ला, श्री भुवनेश्वर शुक्ला, श्री अशोक तिवारी, श्री रविकांत तिवारी, श्री संदीप उपाध्याय, श्री अमोल शुक्ला, श्री जुगल किशोर दुबे, श्री दिनेश मिश्रा, श्री अजय मिश्रा, राकेश शुक्ला, श्री विकास तिवारी, श्री सूर्यकान्त चतुर्वेदी, श्रीमती सकुनतला तिवारी, श्रीमती अरविंदजा दुबे, श्रीमती गीता अवस्थी, श्रीमती मंजूलता दुबे, श्रीमती दुर्गेश्वरी शर्मा, श्रीमती प्रतिभा तिवारी की गरिमामय उपस्थिति रहीं।
श्री दिलीप तिवारी
जिला अध्यक्ष
जिला ब्राह्मण समाज सिवनी
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।