सिवनी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी में प्राचार्य प्रो. अमिता पटेल के मार्गदर्शन में एवं इको क्लब प्रभारी डॉ रुचिका यदु के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस मनाया गया।
प्राचार्य प्रो. पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि सूर्य के प्रकाश के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं होगा। लेकिन अगर ओजोन परत न होती तो सूर्य से निकलने वाली ऊर्जा पृथ्वी पर जीवन के लिए बहुत ज़्यादा होती। यह समताप मंडल की परत हमें सूर्य की ज़्यादातर हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है।
सूर्य का प्रकाश जीवन को संभव बनाता है, लेकिन ओजोन परत जीवन को संभव बनाती है। इस वर्ष, हम वियना कन्वेंशन के 35 साल और वैश्विक ओजोन परत संरक्षण के 35 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं। हर साल, हम 16 सितंबर को ओजोन के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाते हैं, जिसे विश्व ओजोन दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की इको क्लब प्रभारी डॉ. रुचिका ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की यह दिन लोगों को ओजोन परत के महत्व और पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर ओजोन क्षरण के प्रभाव के बारे में शिक्षित करने के लिए समर्पित है। यह ओजोन परत की रक्षा और उसे बहाल करने के लिए निरंतर कार्रवाई की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।
सह प्रभारी डॉ. नवांगे ने अपने व्याख्यान में कहा कि हर साल, विश्व ओजोन दिवस का एक विशिष्ट विषय होता है जो ओजोन परत संरक्षण से संबंधित वर्तमान मुद्दों और लक्ष्यों को दर्शाता है। 2024 का थीम “जीवन के लिए ओजोन” है, जो ओजोन परत की रिकवरी को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने में मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के सकारात्मक परिणामों पर केंद्रित है।
इस अवसर पर महाविद्यालय में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यतः वृक्षारोपण कर पर्यावरणीय मुद्दों पर चर्चा की गई तथा ओजोन दिवस के प्रति आम जनों में जागरूकता फैलाने हेतु रैली का आयोजन भी किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

