सिवनी। छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरंडिया ग्राम के समीप रास्ते में एक व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना मिलने पर छपारा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सरंडिया ग्राम के समीप से कुछ लोग जा रहे थे। जहां एक व्यक्ति बाइक के नीचे मृत अवस्था में पड़ा था। लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाते हुए शव पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। मृतक की शिनाख्त नितेश मरापा (20) के तौर पर हुई है। जिसके गले में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। गला रेतकर हत्या होने की संभावना जताई जा रही है।
थाना प्रभारी सौरव पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरंडिया ग्राम के समीप रास्ते में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंचकर शव पीएम के लिए भेजा गया है। फिलहाल यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि व्यक्ति की हत्या किसने और क्यों की? आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ जारी है।