मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी पुलिस अनुभाग में जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न

व्यापारी वर्ग, सामाजिक संस्थाओ एवं बुद्धिजीवी वर्ग ने रखी

पुलिस सहयोग एवं सुधार की अभिव्यक्ति

माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है जिसके पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश के समस्त थानो मे पुलिस जनसंवाद आयोजित करने के आदेश प्राप्त होने पश्चात जिला सिवनी में विभिन्न थाना प्रभारी द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें सिवनी अनुभाग अंतर्गत आने वाले थाना जिसमे थाना कोतवाली थाना लखनवाडा, थाना वंडोल, थाना डूण्डा सिवनी एवं महिला थाना में अलग अलग ” जनसंवाद कार्यक्रम” दिनांक 03/03/24 को रखा गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश कुमार सिंह, एसडीओपी श्री पुरूषोत्तम मरावी, थाना कोतवाली प्रभारी श्री सतीश तिवारी एवं यातायात प्रभारी श्री विजय बघेल की उपस्थिति मे दिनांक 03/03/24 को थाना कोतवाली एवं थाना डूण्डा सिवनी मे जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन रखा गया

थाना लखनवाडा प्रभारी श्री चंद्रकिशोर सिरामे द्वारा रक्षा समिति सदस्यो, सामाजिक, व्यापरियो एवं संस्थाओ जनप्रतिनिधियों व अन्य वरिष्ठ नागरिको की कुल संख्या की उपस्थिति में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 107 लोग मे 09 महिला एवं 98 पुरुष सम्मिलित हुए ।

थाना डूण्डासिवनी के थाना प्रभारी श्री किशोर बामनकर द्वारा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 75 लोग मे 45 महिला एवं 30 पुरूष सम्मिलित हुए ।

थाना बंडोल थाना प्रभारी श्री राजेश दुबे द्वारा सामाजिक संस्थाओ जनप्रतिनिधियों एवं

अन्य वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति मे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 101 लोग

मे 01 महिला एवं 100 पुरूष सम्मिलित हुए ।

थाना अजाक अनंती मर्सकाले द्वारा सामाजिक संस्थाओ जनप्रतिनिधियों एवं अन्य वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति मे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 25 लोग में 03 महिला एवं 22 पुरूष सम्मिलित हुए ।

महिला सेल प्रभारी डीएसपी श्री प्रदीप वाल्मिकी एवं थाना प्रभारी संदीपिका ठाकुर द्वारा सिंहवाहिनी मंदिर बारापत्थर सिवनी मे सामाजिक संस्थाओ जनप्रतिनिधियों एवं अन्य वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 55 लोग में 35 महिला एवं 20 पुरूष सम्मिलित हुए ।

उक्त जनसंवाद मे विभिन्न वर्गों जिसमे व्यापारी वर्ग, सराफा एसोसिएशन, अधिवक्ता शहर की महिला सामाजिक संस्थाओ जनप्रतिनिधियों एवं अन्य वरिष्ठ नागरिको की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिस की कार्यप्रणाली की गुणवत्ता उसमें सुधार एवं जन समूह का पुलिस के प्रति संवेदनशीलता कैसी हो सुरक्षा संबंधी समस्याओ व सुझाव की जानकारी देते हुए विभिन्न वर्गों के लोगो ने अलग अलग अभिव्यक्ति दी गई। आमजन में किसी प्रकार की असुरक्षा और भय की संभावना पर पुलिस तत्परता से उनके साथ है। इस बात को आमजन के प्रति विश्वसनीयता के रूप मे जनसंवाद में आमजन के द्वज्ञरा जो सुझाव दिय गए उन सुझावो को अमल में लाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। इसी प्रकार श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री राकेश सिंह ने पुलिस की कानून व्यवस्था डियूटी के दौरान होने वाली घटनाओ जुलुस रैली एवं विभिन्न राजनैतिक कार्यक्रमो के दौरान पुलिस की जनसामान्य के साथ भागीदारी कैसी हो इन सब बिदुओ पर अपने अपने मत रखे गये ।

इसी प्रकार सिवनी शहर मे चल रहे साउंड सिस्टम एवं तेज साउंड करने वाले दो पहिया वाहनो के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कोतवाली द्वारा की जा रही कार्यवाहियो का उल्लेख करते हुए जनआपेक्षा जाहिर की कि तत्काल ऐसे साउंड सिस्टम एवं तेज वाहनो के संबंध मे पुलिस को सूचित करे ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सकें। अंत मे अनुभाग के समस्त थाना प्रभारियो द्वारा जनसंवाद मे उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं सामाजिक सस्थाओ के पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *