सिवनी। 4 मार्च 2024 को 11 बजे से विद्युत विभाग सिवनी द्वारा वृहत स्तर पर “लाइनमैन दिवस” मनाया गया, जिसमें लगभग 150 लाइनमेन व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस. आर. येमदे, अधीक्षण अभियंता, सिवनी वृत्त द्वारा बताया गया कि शासन / कंपनी की मंशानुरूप जिले में यह “लाइनमैन दिवस” सिवनी एवं लखनादौन संभाग में आयोजित किये गये हैं। “लाइनमैन दिवस” कार्यक्रम में सुभाष राय, कार्यपालन अभियंता सिवनी, महेश साहू, कार्यपालन अभियंता (एसटीएम), कार्यपालन अभियंता (सतर्कता) सिवनी, वरूण सारस्वत, सहायक अभियंता सिवनी शहर, सहित समस्त सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं, विद्युत ठेकेदार के साथ समस्त लाइन कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी व ठेकेदार की गरिमामय उपस्थिति में “लाइनमैन दिवस” कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
“लाइनमैन दिवस” कार्यकम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती को फूलमाला चढ़ाकर, द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात माँ सरस्वती वंदना की गई। इसके पश्चात प्रबंध संचालक महोदय, पूर्व क्षेत्र जबलपुर का संदेश पूर्ण निष्ठा, समर्पण के साथ सुरक्षा उपकरण का उपयोग करते हुए जोखिम सहित लाइन कर्मचारी के उत्कृष्ठ योगदान से आम जनता, उपभोक्ताओं को सतत् व गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदाय करने संबंधी संदेश का वाचन किया गया ।
“लाइनमैन दिवस” के अवसर पर एस.आर. येमदे, अधीक्षण अभियंता सिवनी द्वारा कार्यकम
कार्यकम में, सेवा, सुरक्षा एवं स्वाभिमान को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं की सेवा, सुरक्षा के साथ करते
हुए अपना स्वाभिमान बनाये रखने के संबंध में सभी उपस्थित लाइन कर्मचारियों को संबोधित किया तथा
भविष्य में और अच्छा कार्य संपादन करने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यपालन अभियंता सुभाष राय, द्वारा “लाइनमैन दिवस” के अवसर पर सभी उपस्थित लाइन कर्मचारियों को विद्युत विभाग में “फ्रंट लाइन का वर्कर (सैनिक)” की संज्ञा देते हुए सुरक्षा उपकरणों का पूर्ण उपयोग करते हुए, सुरक्षा जोन बनाकर कार्य संपादित करने हेतु बताया गया ताकि दुघर्टना रहित कार्य संपादित हो सके तथा आम जनता व माननीय उपभोक्ताओं को सतत् व गुणवत्तापूर्ण विद्युत प्रदाय हो सके ।
“लाइनमैन दिवस” के अवसर पर वरूण सारस्वत, सहायक अभियंता सिवनी शहर द्वारा लाइन सुधार कार्य के दौरान समस्त सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए कार्य किये जाने, कार्य किये जाने के पूर्व परमिट लेने कार्य की प्रकृति का अवलोकन, पूरी सावधानी बरतने तथा संपूर्ण सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए कार्य संपादित किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई तथा सुरक्षा उपकरणों के उपयोग की ट्रेनिंग भी दी गई । “लाइनमैन दिवस” के अवसर पर कार्यपालन अभियंता (एसटीसी/एसटीएम) महेश साहू तथा सहायक अभियंता आशीष बघेल द्वारा भी निर्माण कार्य में सुरक्षा के साथ कार्य करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य किये जाने के संबंध में संबोधित किया गया। कार्यक्रम संचालन नरेश कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्त राजस्व लेखापाल द्वारा किया गया एवं लाइन कर्मचारियों के संबंध में विस्तार से उनके द्वारा पूर्व में किये गये कार्यो को बताया तथा “लाइनमैन दिवस” की बधाई दी। कार्यकम में उपस्थित विद्युत ठेकेदार नितिन चौधरी द्वारा भी लाइन कर्मचारियों को “सैनिक” संबोधित करते हुए सुरक्षा के साथ कार्य करने हेतु अपनी बात रखी ताकि उसका खामियाजा उसके साथ-साथ उसके परिवार को न उठाना पड़े। इसके साथ लाइन कर्मचारियों धरमचंद शरणागत, मयंक अवस्थी व आनंद पटले, द्वारा भी संबोधित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में सिवनी संभाग में प्रत्येक वितरण केंद्र मुख्यालय में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लाइन कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं विभाग की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई एवं सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।