सिवनी। शहर के समीप ग्राम खैरी (जैतपुर कला) सिवनी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री शिव महापुराण कथा एवं सवा लाख पार्थिवेश्वर पूजन का भव्य आयोजन 9 मार्च से 17 मार्च 2024 तक समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा है।
श्री शिव महापुराण एवं पार्थिवेश्वर पूजन का शुभारंभ 9 तारीख को सुबह अनंत श्री विभूषित द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज की उपस्थिति में उनके आशीर्वचन के साथ प्रारंभ किया जाएगा।
एवम कथा का वाचन व्यासपीठ से परम श्रद्धेय जगद्गुरु शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के अनन्य कृपापात्र पुराणवेत्ता, राष्ट्रीय कथा वाचक, श्री विद्या पूर्णाभिषिक्त शिष्य, आचार्य श्री हितेंद्र पांडेय जी महाराज (मातृधाम) काशी द्वारा किया जाएगा ।
नवदिवसीय आयोजन पर समस्त ग्राम वासियों ने कथा श्रवण एवं पार्थिवेश्वर निर्माण एवं पूजन करने के लिए सभी शिव भक्तों को आमंत्रित किया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

