Breaking
17 Jan 2026, Sat

परीक्षा का दौर : रजवाडा व गुरुकृपा लॉन लूघरवाडा में डीजे तेज साउंड पर कार्यवाही

सिवनी। परीक्षाओ का दौर शुरू हो गया है, वही शादी वैवाहिक कार्यक्रमों में निर्धारित समय सीमा के बाद तेज आवाज से डीजे साउंड सिस्टम बजाए जा रहे हैं। हाल ही में तेज डीजे की आवाज से एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आने से जहां उसका निधन हो गया वहीं लोगों को घबराहट बेचैनी के साथ आसपास रह रहे लोगों के बच्चों की पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। जिसको देखते हुए अब पुलिस प्रशासन सजक होकर कार्यवाही में जुड़ गया है।

प्राय: देखने मे आ रहा है कि तेज ध्वनि के कारण बच्चों एवं बुजुगों में स्वास्थ्य संबंधी समस्यायें परिलक्षित हो रही है एवं स्वभाव में चिडचिडाहट के साथ साथ वर्तमान में बोर्ड परीक्षायें होने से तेज ध्वनि एवं शादी विवाह एवं अन्य आयोजनों में डी.जे. व तेज साउण्ड के कारण पढाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

उक्त संबंध में  पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा लगातार चिंता एवं आपत्ति जाहिर की जा रही है जो इसी तारतम्य मे हमारे अन्य वरिष्ठ अधिकारियों  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त डी.जे. एवं लॉन संचालकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हो रहे है। जो इसी तारतम्य में कल दिनांक 01-02/03/24 की दरम्यानी रात थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे दो टीम सउनि संजय यादव सउनि संतोष बेन व अन्य थाना स्टाफ के साथ बनाई गई जो रजवाडा लॉन लूघरवाडा में विवाह कार्यक्रम मे रात्रि करीब 12 बजे तेज आवाज में डी.जे. साउण्ड का उपयोग करना पाया गया।

इसके अतिरिक्त गुरूकृपा  लॉन लूघरवाडा में भी विवाह के संगीत कार्यक्रम में अत्याधिक तेज ध्वनि में डी.जे. संचालक साउण्ड सिस्टम का संचालन किया जा रहा था दोनो ही संचालकों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम में अपराध दर्ज किया गया एवं संबंधित ध्वनि विस्तारक यंत्र जप्त किये जाकर प्रकरण माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत किया जा रहा है। नाम पता आरोपी – 1. संजू यादव पिता अनिल यादव उम्र 22 साल नि. ग्राम मेहराबोडी, थाना अरी जिला सिवनी (संचालक- अमन डी.जे.) 2. सुमित बघेल पिता दिनेश बघेल उम्र 23 साल नि. लूघरवाडा थाना सिवनी

जप्ती माल – 4 बाक्स, 1 लेपटॉप, 1 एम्पली मशीन, 1 माईक, 2 साउण्ड बाक्स

विशेष भूमिका -निरी. सतीश तिवारी, सउनि संतोष बेन, सउनि संजय यादव, आर. सतीश सिद्धार्थ धनराज राजेन्द्र राजपूत मुकेश चौरिया अभिषेक रत्नेश अजेन्द्र पाल मनोज रविन्द्र डहेरिया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *