देश धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

महाशिवरात्रि पर 6 को हल्दी, 7 को महंदी, संगीत एवं 8 को प्रतीकात्मक विवाह

सिवनी। आदिशंकराचार्य द्वारा पूजित सिध्दपीठ मठ मंदिर में प्रति वर्षनुसार महाशिवरात्रि पर मठ महाकाल समिति के तत्वावधान में आयोजित स्थानीय सिध्दपीठ मठ मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर तीन दिवसीय भव्य आयोजन देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह हर वर्ष महाशिवरात्रि पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

महादेव और मां पार्वती के विवाह की तैयारी पूरी हो चुकी है. महादेव और मां पार्वती के विवाह के लिए कार्ड भी छप गए है. और इन्हें सिवनी शहर के हर घर तक पहुंचाया जा रहा है। इस बात की जानकारी श्री मठ महाकाल समिति सिवनी ने दी है।

श्री मठ महाकाल समिति द्वारा बताया गया कि जिले में भगवान शिव और मां पार्वती का प्रतीकात्मक विवाह बिलकुल ऐसे होता है जैसे आपके घर में विवाह समारोह आयोजन होता है बिलकुल वैसे ही, विवाह की सभी रस्मे भी होती है जैसे हल्दी, मेहंदी, संगीत सभी।

भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह के कार्ड में सभी चीजें बिलकुल वैसी है जैसे की जब अपने घरों में शादी विवाह के समय कार्ड में अंकित होता है. वर पक्ष, वधु पक्ष, रस्मों की तिथि अंकित की गयी है.। देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती के विवाह में वर पक्ष (देवाधिदेव महादेव) के रूप में स्वयं महादेव का ह्रदय स्थल मठ मंदिर समिति और वधु पक्ष की बात करें तो वधु पक्ष (जगतजाननी माता पार्वती) के रूप में नगरपालिका परिषद है।

देवाधिदेव महादेव और माता पार्वती के विवाह आयोजन में होने वाली रस्मों पर ध्यान दें तो भगवान शिव के विवाह समारोह में हल्दी की रस्म 06 मार्च को रात्री 8 बजे से शुरू होगी. इसके बाद 07 मार्च को मेहंदी एवं संगीत की रस्म रात्रि 08 बजे शुरू होगी। 06 एवं 07 मार्च की रात्रि 8.30 बजे भगवान भोलेनाथ की भव्य महाआरती होगी। देवों के देव महादेव का शुभविवाह 18 फरवरी 23 को संपन्न होगा, जिसके लिए विवाह स्थल मठ मंदिर के बगल में ही खेत पर संपन्न होगा. भगवान शिव की बारात मठ मंदिर से ही शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी।

समिति ने बताया कि विवाह प्रतीकात्मक है यह कृपा हम सब जिसमें स्वयं देवाधिदेव महादेव बनेगें दूल्हा एवं आप और हम बनेगें बाराती एवं सम्मिलित होगें समस्त भूत-प्रेत एवं देवी-देवता। अतः आप सभी भगवान शिव की इस बारात में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करें।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *