क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

बजाज केडिट कार्ड से फॉड करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। शहर में केडिट कार्ड के माध्यम से फ्रॉड करने वाले आरोपी सादाब अंसारी के विरूद्ध प्राप्त शिकायतो पर वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बजाज फाइनेंस के 42 क्रेडिट कार्ड, बैंक संबंधी दस्तावेज एवं 70,000/- रूपये एवं तीन मोबाईल जप्त किया है।

आरोपितों द्वारा बजाज कार्ड धारको से कार्ड बंद करने का कहकर फोन से संपर्क किया जाता था एवं घर आकर कार्ड बंद करने के लिए कहते थे। कार्ड धारको के घर पहुंच कर कार्ड धारको के मोबाईल फोन में आरबीएल एप्प इंस्टाल कर आवेदक का रजिस्ट्रेड मोबाईल नंबर बदल कर स्वयं का नंबर डाल कर पिन चेंज कर देते थे एवं बजाज केडिट कार्ड अपने पास रख लेते थे एवं बाद में उक्त कार्ड से पैसे आहरण कर लिया करते थे ।

दिनांक 07/10/ 23 को आवेदक राजेन्द्र कुमार यादव एवं उनके साथ अन्य 20-25 लोगों द्वारा सादाब अंसारी एवं उसके भाई शहजाद अंसारी के विरूद्ध लिखित आवेदक प्रस्तुत किया था जिसमें दोनो भाईयो द्वारा आवेदकगणो के क्रेडिट कार्ड को आवेदकगणो की अनुमति के बिना संचालित कर सभी आवेदकगणो के क्रेडिट कार्ड आकाउंट से कुल 12,000, 61.53 /- रूपये का आहरण कपट पूर्वक किया था जिन आवेदन पत्रों के आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 904 / 23 धारा 419, 420, 34 भादवि का अपराध आरोपीगण सादाब अंसारी एवं शहजाद अंसारी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया जाकर दिनांक 08 / 10 / 23 को आरोपी शहजाद अंसारी को सिवनी शहर से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी सादाब अंसारी के मुबंई महाराष्ट्र में होने की सूचना पर टीम गठित कर आरोपी सादाब अंसारी को मुंबई से दस्तयाब कर सिवनी लाया गया जिसके द्वारा अपने भाई शहजाद अंसारी के साथ उक्त अपराध कारित करना स्वीकार किया गया एवं अपराध में प्रयुक्त कुल 42 क्रेडिट कार्ड, आवेदकगणो के बैंक संबंधी दस्तावेज एवं नगदी कुल 70,000/- रूपये, एक ओप्पो कंपनी का मोबाईल जप्त कराये गये। दोनो आरोपियो सादाब अंसारी एवं शहजाद अंसारी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

धोखाधडी करने का तरीका :- आरोपीगणो द्वारा बजाज कार्ड धारको से कार्ड बंद करने का कहकर फोन से संपर्क किया जाता था एवं घर आकर कार्ड बंद करने के लिए कहते थे । कार्ड धारको के घर पहुंच कर कार्ड धारको के मोबाईल फोन में आरबीएल एप्प इंस्टाल कर आवेदक का रजिस्ट्रेड मोबाईल नंबर बदल कर स्वयं का नंबर डाल कर पिन चेंज कर देते थे एवं बजाज केडिट कार्ड अपने पास रख लेते थे एवं बाद में उक्त कार्ड से पैसे आहरण कर लिया करते थे ।

गिरफ्तार आरोपी :- 01 शहजाद अंसारी पिता मकबूल अंसारी उम्र 34 साल निवासी टिग्गा मोहल्ला संजय वार्ड सिवनी 02 सादाब अंसारी पिता मकबूल असारी उम्र 35 साल निवासी टिग्गा मोहल्ला संजय वार्ड सिवनी शामिल हैं।

सराहनीय कार्य – निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया सउनि जयदीप सेंगर, सउनि संजय यादव, प्रआर सुंदर श्याम आर. रूपेश, आर. नीतेश, आर. शिवम, आर. अमित, म.आर फरहीन खान।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *