सिवनी। दिनांक 17-10-2023 दिन मंगलवार सुबह लगभग 05:30 बजे ग्राम कछारी, बीट कुम्हङा, वृत्त दुधिया, वन परिक्षेत्र केवलारी अंतर्गत सूचना प्राप्त होने पर कि दो व्यक्ति को भालू ने घायल किया है, तत्काल कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन में मौका स्थल पर पहुंचकर भालू को भगाया गया और घायलों को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र केवलारी में पहुंचाकर इलाज कराया गया व तात्कालिक सहायता राशि 1000/- -1000/- रू घायलों को उपलब्ध कराई गई।
साथ ही समझाइश दी गई कि आपके ईलाज में हो रहे खर्च व दवा के पर्चे सुरक्षित रखकर वन परिक्षेत्र कार्यालय में प्रस्तुत करने पर शेष भुगतान किया जावेगा । ग्राम क्षेत्रांतर्गत गश्त बढाई गई व वन्य जीव दिखाई देने पर तत्काल सूचना वन विभाग को देने समझाइश दी ।
घायलों में 1- श्री प्रशांत वल्द मंगल सिंह उईके, 16 वर्ष
2- श्रीमति धन्नोबाई जोजे इंकार सिंह ध्रुवे लगभग 55 वर्ष
दोनों ग्राम कछारी, केवलारी तह• व थाना
समयानुसार कार्यवाही करने पर किसी भी प्रकार की क्षति नहीं होने देकर दोनों की जान की सुरक्षा की गई।
अधिकारी एवं कर्मचारी ने की मदद 1- अमित सोनी, वन परिक्षेत्र अधिकारी केवलारी, 2- रामकिशोर उईके, वनपाल, परिक्षेत्र सहायक वृत्त दुधिया, 3- प्रसन्न भारतिया, वनरक्षक देवझिर, 4- अखिलेश सरोते, वनरक्षक कुम्हङा
ग्रामीण जन व सुरक्षा श्रमिक।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।