सिवनी। नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्यारत के आगे प्रेम नगर में रहने वाले संदीप मिश्रा के सूने घर में चोरों ने धावा बोला। चोरो ने आरमारी तोड़ी, सीसीटीवी फुटेज में घर के बाहर 2 ओर घर के अंदर चोर दिखे। मंगलवार की शाम को परिजन जब घर के खुले दरवाजे देखें तो उनके होश उड़ गए। वही धनौरा में रमेश दुबे (शास्त्री जी) जी के मकान में किराये से रहने वाले किरायदार की बाइक चोरी जो गई।

वही धनोरा में मो. सा. (मॉडल हीरो एचएफ डीलक्स) क्र. एमपी 31 एमएफ 0425 घर के सामने से चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नगर के प्रेम नगर निवासी संदीप मिश्रा जब अपने गांव सुनवारा गए थे तब सूने घर में चोरो ने धावा बोला। चोर आलमारी को तोड़े, व लोहे की रॉड वही छोड़ फरार हो गए।
इसी प्रकार धनोरा में पीड़ित ने बताया कि नेमीचंद बिसेन पिता स्व. बैजनाथ बिसेन उम्र 43 साल हाल निवासी शांति कालोनी धनौरा में रमेश दुबे(शास्त्री जी) जी के मकान में किराये से रहता हूँ। शास प्राथ. शाला बरेली में शासकीय शिक्षक के पद पर पदस्थ हूँ। दिनांक 06/08/23 को मेरी मोटर सायकिल (मॉडल हीरो एचएफ डीलक्स) क्र. एमपी 31 एमएफ 0425 मेरे घर के सामने खड़ी थी। दिनांक 07/08/23 दिन सोमवार को मैं प्रातः 10:00 बजे स्कूल जाने के लिये अपनी मोटर सायकिल देखा तो घर के सामने नहीं दिखाई थी तब आस पड़ोस मे पता किया कही भी नही मिली। जो मेरी मोटर सायकिल को किसी अज्ञात चोर के द्वारा दिनांक 06/08/23 की दरम्यानी रात को चोरी करके ले गया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।