सिवनी। दिनांक 9 सितंबर दिन शनिवार स्थान ऐतिहासिक मठ मंदिर सिवनी में अपरान्ह 2 बजे से स्मारिका आराधना का लोकार्पण समारोह स्मारिका मठ मंदिर समिति द्वारा आयोजित किया गया है।
समारोह की अध्यक्षता श्री बलवंता नंद जी परमहंस जी मौनी दादा आश्रम मझगंवा कुड़ारी सिवनी तथा मुख्य अतिथि साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी अध्यक्ष ब्रह्म ऋषि आश्रम जबलपुर, विशिष्ठ अतिथि डाक्टर ढालसिंह बिसेन सांसद बालाघाट सिवनी, दिनेशराय मुनमुन विधायक सिवनी, राकेश पाल सिंह विधायक केवलारी आमंत्रित हैं।
उल्लेखनीय है की उक्त स्मारिका में मठ मंदिर से जुड़ी ऐतिहासिक जानकारी सहित विद्वजनों द्वारा अपने लेखों के माध्यम से जन एवं जीवनोपयोगी विधाओं को संग्रहित किया गया है। जिसे लोकार्पित किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार रमेश श्रीवास्तव चातक संपादक स्मारिका संरक्षक ओ एल शिववेदी, एवं संपादक मंडल डाक्टर रामकुमार चतुर्वेदी ,योगाचार्य श्री नरेश मिश्रा, श्री अंकित मालू , लोकेश शिववेदी,परामर्शदात्री स्मारिका समिति से श्री जानकी वल्लभ मिश्र,स्वामी बलवंतानंद जी ,श्री दुर्गाशंकर श्रीवास्तव एवं डाक्टर कृष्ण कुमार चतुर्वेदी द्वारा इस पावन अवसर पर जनमानस से समारोह में शामिल रहकर अपेक्षित मूल्यवान सहयोग का आग्रह किया है ।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।