सिवनी। शासकीय उन्नयन माध्यमिक शाला कोहका, जनशिक्षा केंद्र खवासा, विकास खण्ड- कुरई में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में नन्हे बालकों एवं स्टॉफ द्वारा वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इनकी रही उपस्थित प्रधान पाठक – संतोष बरमैया
सहयोगी शिक्षक – सुनील सोनवाने, प्रभुदयाल माथरे, एवं शाला प्रबंधन समिति मा.शा.कोहका।



सिवनी के लाडले सरकार का मनाया गया जन्मोत्सव
सिवनी के लाडले सरकार का जन्मोत्सव कान्हा के निवास बरघाट नाका पानी की टँकी, डिसलरी गैरिज के पीछे ब्रजधाम वृन्दावन सिवनी में धूमधाम से मनाया गया।
उत्सव श्रंखला में प्रातः 5 बजे गर्भस्नान, प्रभात आरती झूला दर्शन प्रातः 8 बजे प्रभात भजनामृत, 12 बजे से दुग्ध सहस्त्र धारा अर्चन पन्चामृत अभिषेक, 2 बजे छटी पूजन, झूला पूजन,आरती व सभी के द्वारा भजन कीर्तन तथा शाम 7 बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन आनन्द के साथ कान्हा के दिव्य दर्शन किए गए।
रात्रि 12 बजे लाडले सरकार लड्डूगोपाल जी का जन्म महोत्सव पर बच्चों को खिलौने चॉकलेट व प्रसाद वितरण किया जाएगा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।