सिवनी। जिला से सुदूर 154 किलोमीटर आदिवासी नर्मदानचल ग्राम झिंझरई निवासी समाजसेवी नारायण सिंह बैजनाथ पटेल ने नवोदय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा की अंतिम तारिक अगस्त 2023 थी और व्यापक प्रचार प्रसार बैनर पोस्टर स्कूल में पलको से संगोष्ठी नही हुई। वही सरकारी और प्राइवेट स्कूल के कुछ शिक्षको की उदासीनता से हजारों आदिवासी गरीब जनजातीय पिछड़े बच्चे फॉर्म भरने से बांचित हो गए।
जबकि 2019 में व्यापक प्रचार प्रसार हुआ था और 15 नवंबर तक प्रवेश फार्म भराए गए थे। जिससे सिवनी जिला से प्रवेश फार्म बारह हजार आठ सो अड़तालिस (12848) भरे थे। 80 सीट के लिए और परीक्षा में दस हजार छह सो बच्चे बैठे थे। जिससे पूरे देश में सिवनी प्रथम जिला रहा सर्वाधिक फॉर्म भरने में इसलिए सिवनी के हजारों छात्र फॉर्म भरने से बांचित है। इनको फॉर्म भरने प्रवेश फार्म भरने की तारिक 15 नवंबर 2023 तक बढ़ाने हेतु समाज सेवी ने पत्र लिखा प्राचार्य नवोदय स्कूल कान्हीबाड सिवनी, जिला कलेक्टर सिवनी, आयुक्त नवोदय विद्यालय नोएडा उत्तरप्रदेश, महामहिम राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री जी भारत सरकार दिल्ली को निवेदन पत्र भेजकर प्रवेश फार्म भरने की तारिक बढ़ाने निवेदन किए हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।