सिवनी। विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के क्रम में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में विधानसभा क्षेत्र सिवनी व बरघाट के मास्टर ट्रेनर्स का प्रथम प्रशिक्षण आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में राज्यस्तरीय मास्टर ट्रेनर डाक्टर एमसी सनोड़िया व ठाकुर हरवंश सिंह ने सूक्ष्मता, स्पष्टता के साथ मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण
कार्यक्रम में कुल 52 मास्टर ट्रेनर उपस्थित हुए, जिन्हें निर्वाचन संबंधी सभी आवश्यक जानकारी, उनके दायित्व, कर्तव्यों के संबंध में अवगत कराने के साथ ही साथ उनकी शंकाओं का समाधान भी प्रशिक्षण सत्र में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व प्रशिक्षण प्रभारी नवजीवन विजय भी उपस्थित हुए।
मेरा वोट मेरी सेल्फी’ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने हेतु किया जा रहा प्रेरित
आगामी विधानसभा निवार्चन 2023 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी क्षितिज सिंघल एवं स्वीप प्रभारी सीईओ जिला पंचायत सिवनी श्री नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में मतदान करने के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से विविध गतिविधियां संचालित हैं। इसी परिपेक्ष्य में स्वीप गतिविधी अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से शासकीय विद्यालयों में "मेरा वोट मेरी सेल्फी" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही छात्र छात्राओं द्वारा नारे लेखन, निबंध लेखन, रांगोली, मेंहदी, बाद-विबाद प्रतियोगिता एवं रेली निकाल कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया किया जा रहा है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।