सिवनी। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अंतर्गत रेड रिबन क्लब के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय की एन.एस.एस इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. रवि शंकर नाग के संरक्षण में एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूनम अहिरवार एवं प्रो. गनेश मंतारे के मार्गदर्शन में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं लघु नाटिका निर्माण प्रतियोगिता शामिल रही। इनमें सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ज्योत्सना नावकर, डॉ. सविता मसीह, डॉ. लीडिया कुमरे, डॉ. जैन कुमार पंचेश्वर, प्रो. ज्योति गजभिए, डॉ. दिनेश कुमार, श्रीमती अफसाना अंजुम, श्री उमाशंकर वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

