सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर आदिवासी क्षेत्र नर्मदांचल बरगी बांध विस्थापित डूबे क्षेत्र जहा कोई अधिकारी नहीं आते परंतु घंसौर के संवेदन शील एस डी एम बिसान सिंह जी अचानक झिंझरई हायर सेकेंड्री स्कूल 1 बजे पहुंचे।
अध्यनरत छात्र-छात्राओं से सीधे कक्षा में संपर्क कर वार्तालाप किये। वही शिक्षको से वार्तालाप किए स्कूल का निरीक्षण किए सभी व्यवस्था को देख खुशी जहीर किए।
वही युवा प्राचार्य श्री धुर्वे और सभी स्टाप को बधाई देते हुए सभी छात्र और छात्रों अच्छी पढ़ाई करे और और बेहतर परिणाम लाए अपने माता पिता गुरु जानो का नाम रोशन करे स्कूल का नाम रोशन करे बोले भी सभी ब्यवस्थो से संतुष्टि व्यक्त किए छात्र छ्त्राए और स्टाप का शुक्रिया किया।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

