सिवनी। नए रूट से बसों के संचालन किए जाने के बाद बस का संचालन बिंझावाड़ा बाईपास होते घूम कर जा रही हैं वहीं जिला मुख्यालय में टैक्सियों का संचालन अपने पुराने मार्ग पर होने से बसों को सवारियां कम मिलने से नाराज बस मालिक, चालकों ने इस मामले की शिकायत की थी। जिस पर पिछले 8 दिनों से टैक्सियां आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ी थी। मंगलवार को आरटीओ अधिकारी देवेश बाथम ने टैक्सी मालिकों पर दो-दो हजार रुपए का जुर्माना लगाते हुए उन्हें नियम कानून से जिला मुख्यालय से टैक्सी को चलाने की बात कहीं।
पिछले 8 दिन से टैक्सियों के पहिए जहां थमे थे वही आज टैक्सिया सवारी भरकर नए नियम और नए मार्ग से गुजारना शुरू हो गई हैं। इस मामले में आरटीओ अधिकारी देवेश बाथम ने बताया कि टैक्सियों वाहन में अनेक खामियां थी जिन्हें पूर्ति करने के लिए कहा गया है। साथ ही क्षमता से अधिक सवारी भरकर नहीं चलाने की हिदायत दी गई है। वही दो-दो हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर 8 दिन से यहां खड़ी टैक्सियों को रवाना किया गया।
लगभग 50 टैक्सियों का संचालन – जिला मुख्यालय से छपारा, बरघाट, कुरई की ओर सवारी भरकर जाने वाली टैक्सी कमांडर की संख्या लगभग 50 बताई जा रही है। आरटीओ अधिकारी ने बताया कि सभी टैक्सी अब निर्धारित किए गए नए मार्गों से ही जाएंगी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।