सिवनी। मोबाइल में कभी भी रुपए काटे जाने का मैसेज आ जाने और ऑनलाइन ठगी के मामले की खबरें आती ही रहती हैं ऐसे में सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। हरीश कुमार तिवारी ग्राम पांजरा तहसील केवलारी जिला सिवनी निवासी जो कि वर्तमान में सिवनी में रह रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक सिवनी में है। मंगलवार को सुबह 8:06 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस आया 1495 रुपए कटने का जो कि मेरे यूपीआई द्वारा कटा है।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किसी भी व्यक्ति को भुगतान नहीं किया गया है। खाते के यूपीआई से कटे हुए 1495 रुपए की जांच कर रुपए दिलाए जाने व दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए कोतवाली में इस संबंध की शिकायत दर्ज कराई है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।