सिवनी। छपारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमगढ़ सुकरी में सोमवार सुबह 7 बजे मजदूरों को काम पर ले जाने के नाम पर हुए विवाद के चलते सुकरी निवासी गांव के एक व्यक्ति द्वारा कार से बाइक चालक 24 वर्षीय विकास पिता रामेश्वर ठाकुर निवासी चंदनवाड़ाकला को टक्कर मारा तथा कार में फंसे युवक को लगभग 60-70 मीटर घसीट डाला। गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। आक्रोशित ग्रामवासी मंगलवार को नवागत पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह से शिकायत करने जिला मुख्यालय एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई व शीघ्र ही कार्यवाही किए जाने की मांग की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव से आए 60-70 महिला-पुरूष ग्रामवासियों ने गांव के हनीफ पटेल निवासी सुकरी पर मजदूर लेबर ले जाने की बात पर गांव के 24 वर्षीय युवक विकास ठाकुर पिता रामेश्वर ठाकुर निवासी चंदनवाड़ा कला को कार से जोरदार टक्कर मार लगभग 70 मीटर घसीटे जाने का आरोप लगाया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे तथा मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंच कर उन्होंने लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए टक्कर मारने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की।
मंगलवार को गांव के सरपंच कुंदन सिंह समेत गांव के लगभग 70 ग्रामीण जिला मुख्यालय सिवनी स्थित एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए बताया कि गांव निवासी हनीफ पटेल द्वारा पूर्व में भी कई बार धमकी दी गई जबकि मजदूर स्वयं उनके यहां काम नहीं करना चाहते हैं लेकिन वह विकास ठाकुर पर आरोप लगाते हुए कि गांव से तुम मजदूर लेकर जा रहे हो उनसे काम करवा रहे हो। इस बात से नाराज होकर उन्होंने पूर्व में भी जहां धमकी दी थी, वहीं सोमवार को कार से टक्कर मार गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ग्रामवासियों ने बताया कि इसकी शिकायत करने वह पहले भीमगढ़ चौकी पहुंचे जहां चौकी प्रभारी ने बताया कि यह उनका थाना क्षेत्र नहीं लगता है। इसके बाद सभी पलारी चौकी पहुंचे। पलारी चौकी में शिकायत देने के बाद मंगलवार को एसपी से शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।