सिवनी। घनश्याम डहरवाल शिक्षक प्राथमिक शाला बिनेकी (पीपरडाहि) को 37 वर्षीय सेवा सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपरांत ग्रामवासियों ने अश्रुपूरित आंखों से भावभीनी बिदाई दी।
बिदाई के अवसर पर पड़ोसी स्कूलों के शिक्षकगण, प्राचार्य, एक्स स्टूडेंट्स, ग्रामवासी गणमान्य नागरिक, स्कूल के बच्चे, आंगनवाड़ी व स्वसहायता समूह के प्रभारी तथा श्री डहरवाल के अभिन्न मित्र तथा रिश्तेदारो की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। शालाप्रभारी नंदकिशोर बघेल और शिक्षक श्री दुबे ने बिदाई समारोह में उपस्थित लोगों के लिये आभार प्रकट किया।