Breaking
2 Dec 2025, Tue

सोसाइटी में घुसे 10-12 लोगों ने की जमकर मारपीट, हुई एफआईआर

सिवनी। जिले के कुरई विकासखंड अंतर्गत आने वाली आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव के कार्यालय में शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे घुसकर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा समिति के सैल्समैन सहित एक अन्य किसान युवक के साथ मारपीट कर दी गई। और इस दौरान उनके द्वारा उन्हे गांलियां भी दी गई। जिसकी शिकायत सैल्समैन के द्वारा कुरई थाने में दर्ज करायी गई है।

कुरई पुलिस को की गई शिकायत में पीडि़त सैल्समैन राजकुमार यादव ने बताया कि वह ग्राम बकोडी रहता हूं आदिम जाती सेवा सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव मे सेल्समैन के पद पर कार्यरत हूं। कल दिनांक 27/07/23 को रात्री करीबन 11/00 बजे मेरे मोबाईल पर मोबाईल क्रमांक 6260201068 से फोन आया कि मै रंजीत पारधी बोल रहा हूं। आपने मुझ से बोला था कि डी.ए.पी. युरिया खाद जब भी आयेगी तो मै तुम्हे बताउंगा।

डी.ए.पी. युरिया खाद की मांग पर विवाद – मोहगांव सोसायटी मे डी.ए.पी. युरिया खाद आने के बाद भी तुमने मुझे क्यो नही बताया यह कहकर रंजीत पारधी मोबाईल पर अनाप शनाप बोलने लगा। मैने बोला कि शुक्रवार 28/07/23 को दिन मे 11/00 बजे मोहगांव सोसायटी मे आकर बात कर लेना।

मेरी इस बात को सुनकर रंजीत पारधी ने मोबाईल पर बोला कि तु मुझे नही जानता मुझे पूरा एरिया जानता है, करीबन पांच मिनट तक रंजीत पारधी मोबाईल पर अनाप शनाप बोलते रहा फिर मैने फोन काट दिया।

दूसरे दिन दिनांक 28/07/23 को दिन में करीबन 11/00 बजे रंजीत पारधी अपने कुछ साथियो के साथ मोहगाव सोसायटी मे आया उस समय मै समिति के लोगो के लिये कुर्सी उठाकर दूसरे कमरे मे लेकर जा रहा था कि उसी समय रंजीत पारधी दौड़कर मेरे पास आया और मेरी कालर पकड़कर मुझे हाथ झापड़ से मारपीट करने लगा एवं मुझे जमीन पर पटक दिया जिससे मुझे गर्दन मे पीछे तरफ बाये घुटने मे चोट लगी है। मेने बचाव बचाव चिल्लाया तो प्रकाश धुर्वे निवासी करैया एवं प्रहलाद सिंग ठाकरे निवासी करैया ने आकर बीच बचाव किये

कुर्सी पटका, सिर में मारा – उसी समय सोसायटी अध्यक्ष दिलीप राय ने आकाश ठाकुर पिता रविन्द्र ठाकुर को कुर्सिया अंदर रखने के लिये बोले तो रंजीत पारधी के साथ आये हुये व्यक्ति नरेश चौरसिया ने कुर्सी क्यों पटक रहे हो कहकर आकाश ठाकुर को हाथ झापड से मारपीट करने लगा। आकाश ठाकुर ने मुझे क्यों मार रहे हो कहकर बचाव बचाव चिल्लाया तो श्याम किशोर पटले एवं गगन परधी ने यह कहकर हाथ झापड से मारपीट किये कि आकाश ठाकुर भी सोसायटी वालो के साथ मिला हुआ है। उसी समय गगन पारधी ने अपने दाहिने हाथ मे पहने हुये लोहे के कड़े से आकाश ठाकुर के सिर पर मार दिया। जिससे आकाश ठाकुर के सिर से खून निकलने लगा।

जान से मारने दी धमकी – रंजीत पारधी, नरेश चौरसिया, श्यामकिशोर पटले, गगन पारधी चारो मिलकर मां बहन की गंदी-गंदी गालिया दे रहे थे एवं बोल रहे थे कि दोबारा हम से उलझने कि कोशिश किये तो जान से खतम कर देगे। मैं आकाश ठाकुर एवं प्रबंधक राजेन्द्र ठाकुर के साथ थाना कुरई रिपोर्ट करने आया हूँ कार्यवाही चाहता हूँ।

मामला पंजीबद्ध – सैल्समैन के द्वारा पुलिस थाना कुरई पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराकर अरोपितों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पुलिस ने सैल्समैन की शिकायत पर आरोपितों के विरूद्ध धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *