सिवनी। जिला मुख्यालय से बरघाट रोड स्थित ग्राम पंचायत बम्होडी बरघाट अंतर्गत छिंदीटोला में शासकीय प्राथमिक शाला में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए शिक्षकों ने स्कूल में बाउंड्रीवाल बनाए जाने की मांग अधिकारियों से की है।
41 बच्चें, 2 सड़क – शासकीय प्राथमिक शाला छिंदीटोला में वर्तमान में कक्षा पहली से पांचवी तक लगभग 41 छात्र-छात्राएं अध्ययन रहते हैं। कई वर्षों से स्कूल के चारों तरफ बाउंड्रीवाल नहीं बनी है। बाउंड्रीवॉल विहीन स्कूल में छात्र खेलते-खेलते सड़क पर ना चले जाएं इसकी चिंता में यहां शिक्षक हमेशा नजर आते हैं। गौरतलब है कि स्कूल से 2 रोड गुजरती हैं जिसमें एक जिला मुख्यालय सिवनी से बरघाट होते बालाघाट जाने वाला मुख्य मार्ग व मुख्य मार्ग से गांव की ओर जाने वाला एक अन्य मार्ग। दो सड़को से घिरा स्कूल होने के कारण स्कूल लगने व हाफ टाइम की छुट्टी होने तथा स्कूल की पूरी छुट्टी होने पर बच्चे सकुशल अपने घर पहुंच जाएं इस पर शिक्षकगण काफी ध्यान देते हैं, वही प्रधान पाठक ईश्वरी प्रसाद परिहार ने बताया कि बाउंड्रीवाल बनाए जाने के लिए जन शिक्षक समेत उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है।
रसोई कक्ष में टपकता है पानी – स्कूल भवन भी काफी पुराना हो चुका है। जहां स्कूल की छत से बारिश का पानी अंदर टपकता है वही बच्चों को मध्यान भोजन मिल सके इसके लिए रसोई कक्ष में जहां मध्यान भोजन बनता है। उक्त कक्ष की छत से बारिश का पानी टपकता है। वर्तमान में छत के ऊपर पॉलिथीन बिछाकर काम चलाया जा रहा है।