सिवनी। जनपद पंचायत छपारा की ग्राम पंचायत सुकरी घुघसा के मुर्गी टोला – ढुटाई से अमरवाड़ा पहुंच मार्ग पिछले 3 वर्षों से आवागमन बंद है लगभग 3 वर्ष पहले सुकरी से मुर्गी टोला रोड में पुलिया का निर्माण कार्य किया गया था, जिसकी पुलिया के दोनों ओर से डाली गई मुरूम बरसात में बह गई अगली पंचवर्षीय में बनाई गई जुबान नाला में बनी पुलिया उसी वर्ष बरसात में दोनों ओर से बह जाने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में लंबी दूरी से अमरवाड़ा का मार्ग तय करना पड़ता है पिछले 3 वर्षों से उक्त पुलिया को बनाने के लिए ग्राम के पूर्व सरपंच रामसिंह उईके ग्रामवासियों के साथ प्रयासरत है लेकिन आज दिनांक तक पुलिया की मरम्मत नहीं की गई भूतपूर्व सरपंच और ग्रामवासियों ने इस संबंध में सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन से भी अवगत करा चुके हैं। बावजूद इसके जुबान नाले की पुलिया जस की तस पड़ी हुई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कम समय में अधिक धन कमाने की लालच में घटिया किस्म की पुलिया बना दी जाती है जो बरसात के बाद भ्रष्टाचार की कहानी स्वयं बयान करती है, लेकिन कमीशन बाजी के चक्कर में घटिया किस्म की बनाई गई। पुलिया बरसात में क्षतिग्रस्त हो जाती है जिन पर प्रशासन के अधिकारी ध्यान नहीं देते उक्त पुलिया को समय रहते सुधार कार्य करवाने की ग्रामीणों ने मांग किया है जिससे उनके आवागमन में परेशानी ना हो जन अपेक्षा है कि पुलिया को सुधार कर ग्रामीणों के आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करें।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।