सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केवलारी से छिंदा रोड स्थित 10 किलोमीटर दूर गांव अहरवाड़ा के समीप गांव चरगवां में मंगलवार को निवासी रुकमणी तिवारी कि गांव के ही एक युवक ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी। गांव में हुई वारदात के बाद गंभीर रूप से घायल 65 वर्षीय रुकमणी तिवारी व उनके पति इंद्र प्रसाद तिवारी तथा 36 वर्षीय पुत्र मुकेश तिवारी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत रुकमणी तिवारी को मृत घोषित कर दिया। वही घायल पिता-पुत्र का उपचार जारी है। केवलारी पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
परिवार से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विवाद व वर्तमान में किसी बात पर हुए विवाद के चलते गांव चरगांव के पूर्व सरपंच राजेंद्र सिंह राजपूत के पुत्र सौरभ राजपूत द्वारा इंद्र प्रसाद तिवारी के घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों जिसमें इंद्र प्रसाद तिवारी, पत्नी श्रीमती रुकमणी तिवारी एवं पुत्र मुकेश तिवारी के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई।
इस मामले में केवलारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर एके लकरा ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 10:45 बजे रुकमणी तिवारी व अन्य घायलों को केवलारी अस्पताल उपचार के लिए लाया गया था, जहां जांच के उपरांत रुकमणी तिवारी मृत पाई गई। इसकी सूचना केवलारी पुलिस को दे दी गई है। बुधवार को पुलिस द्वारा कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
बाड़ी में घुसी मवेशी का विवाद – विवाद का कारण फिलहाल यह सामने आया है कि राजेंद्र राजपूत के घर की बाड़ी में किसी की मवेशी घुस गई थी जिसके चलते सौरव राजपूत में तिवारी के मवेशी घुसने की बात कही। इसी के चलते विवाद हुआ और घर में घुस के युवक ने लाठी के प्रहार से तिवारी परिवार को घायल किया जिसमें 36 वर्षीय पुत्र का हाथ फ्रेक्चर हो गया है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित युवक को केवलारी पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।