सिवनी/छुई/कान्हीवाड़ा (दिनेश दुबे)। ग्राम पंचायत छुई में कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। घर में सुबह, दोपहर, रात्रि में यदि किसी के दरवाजे हवा के लिए खुले रहते हैं तो कुत्ते घुसकर आतंक मचाते हैं। गत रात्रि लगभग 2:03 बजे राम मंदिर मोहल्ला निवासी राम कुमार परिहार के गाय के बछड़े को लगभग 6-7 आवारा पागल कुत्तों ने गाय के मासूम नवजात बछड़े को कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया। पागल कुत्तों के द्वारा बछड़े को शिकार कर मौत के घाट उतार दिया गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
ग्राम वासियों का कहना है कि हिंसक हो चुके आवारा कुत्तों के शिकार कहीं गांव के मासूम बच्चे भी ना बन जाए इसको लेकर ग्राम वासियों में खासी चिंता बनी हुई है ग्राम वासियों ने गांव के सरपंच सचिव से मांग की है कि हिंसक हो चुके आवारा पागल कुत्तों को चिन्हित कर उन्हें गांव से दूर किया जाए जिससे कभी भी किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना न घट सके।
ग्रामवासियों ने कुत्तों के हमले की एक घटना के विषय में और बताया कि छुई निवासी रामकुमार परिहार के लड़के को भी पागल कुत्तों ने काट कर जख्मी कर दिया है। उस लड़के का उपचार जारी है। ग्राम में पागल कुत्तों का कहर होने से सभी अपनी जान बचाने में जुटे हुए हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।