सिवनी। लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव संगई निवासी जिला पंचायत उपाध्यक्ष लल्लू बघेल के छोटे भाई राकेश बघेल पिता राजेंद्र बघेल (51) की करंट लगने से मंगलवार को सुबह मौत हो गई। करंट लगने से अचानक हुई इस मौत पर परिजन गहरे सदमे में है।पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश बघेल मंगलवार को सुबह अपने खेत पर कृषि कार्य में जुटे हुए थे। तभी खेत में मवेशी के घुस जाने से वह मवेशी को बाहर निकालने के लिए जुट गए। वहीं बिजली का तार फेंसिंग के ऊपर गिर गया और वे फेंसिंग उठाकर मवेशियों को निकालने के प्रयास में लगे जिसके चलते उन्हें जोरदार करंट लगा। करंट की चपेट में आने से राकेश गंभीर रूप से झुलस गए। जहां उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।