सिवनी। कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी द्वारा स्वच्छता पखवाडा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एन.के. सिंह के मार्गदर्शन में डॉ. के.पी. एस. सैनी द्वारा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निर्देशानुसार 16 से 31 दिसंबर 2020 तक स्वच्छता के विभिन्न आयामों के साथ लगातार 2 सप्ताह तक स्वच्छता अभियान कृषि विज्ञान केंद्र, परिसर एवं आस-पास के गांवों में जाकर किसानों एवं उनके परिवारों को स्वच्छता का महत्व एवं स्वच्छता से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कोरोना से बचाव हेतु नियमित अंतराल पर हाथ धुलना एवं घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करना। अपने घर के आस पास नियमित रूप से कचरे को साफ करना एवं कचरे को इकट्ठा न होने देना एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु नियमित रूप से पौधरोपण के लिए किसानों को जागरूक किया गया।