सिवनी। इन दिनों जिले भर में हो रही झमाझम बारिश से नदी नाले जहां उफान पर हैं वही भीमगढ़ डैम भी लबालब हो गया है।
संजय सरोवर जलाशय (भीमगढ़) का वर्तमान जलस्तर 519.25 मीटर है। जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा से जल की आवक के मद्देनजर जल स्तर सीमित रखने के लिए 03/10/2021 रात्रि 9:00 बजे बांध के गेट खोले जाएंगे। जिससे 15,000 घन फीट प्रति सेकंड (425 cumecs) जल की निकासी की जाएगी। आमजनों से सतर्कता बरतने की अपील की गई हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

