देश धर्म राजनीति सिवनी

रेलवे : सांसद के घर के सामने धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल करेंगे 10 को, मांगें नहीं तो आत्मदाह,,,

सिवनी। कटंगी तिरोड़ी मंडला सिवनी में 11.11.2019 के पूर्व में अधिनियम 2013 के अंतर्गत अधिग्रहित की गई भूमि के एवज में नौकरी देने की मांग को लेकर पीड़ितजन सांसद संसदीय क्षेत्र बालाघाट सिवनी के निवास के सामने बैठकर 10 अक्टूबर को धरना प्रदर्शन एवम भूख हड़ताल करेंगे एवम यह मांग जब तक पूरी नही हो जाती तब तक किसान अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करता रहेगा। एवम मांग पूरी न होने पर किसान आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे।

पीड़ितजनों ने बताया कि कटंगी तिरोड़ी मंडला सिवनी में वर्ष 2013-14-15 में अधिनियम 2013 के अंतर्गत भूमि का अधिग्रहण किया गया जिसमें रेलवे की नीति पत्र RBE No. 99/2010 no. E (NG) ||/2010/RC-5/1 के अनुसार नौकरी का प्रावधान किया गया जिसके चलते रेलवे विभाग नागपुर द्वारा कटंगी तिरोड़ी के 42 आवेदकों को नौकरी प्रदान की गई। किन्तु रेलवे बोर्ड के पत्र क्र. 193/2019 11.11.2019 के आने के बाद से नौकरी देने पर रोक लगा दिया गया जबकि पत्र के पैरा 5 में यह स्पष्ट लेख है कि यह नीति पत्र के जारी होने के दिनाँक से लागू होगा।

परंतु इसके पश्चात भी नागपुर मंडल द्वारा 11.11.2019 के पत्र के स्पस्टीकरण के लिए बिलासपुर हेड आफिस पत्र लिखा गया जिसका जवाब विगत 2 वर्षों से SECR बिलासपुर में लंबित है

इसी प्रकार रेलवे विभाग के जबलपुर मंडल में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया जिसमे जबलपुर मंडल के भर्ती प्रकोष्ट अध्यक्ष अजय दिक्षित ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि 11.11.2019 के पहले जितने भी भू अधिग्रहण के मामले है उन्हें नौकरी प्रदान की जाय। बशर्ते रेलवे द्वारा भूमि का अधिग्रहण 11.11.2019 के पूर्व किया गया हो।

उसी प्रकार हमारा आपसे निवेदन है कि बिलासपुर भर्ती प्रकोष्ठ से आपके द्वारा निवेदन किया जाय कि जबलपुर भर्ती प्रकोष्ठ 11.11.2019 का स्पस्टीकरण जारी कर सकता है तो बिलासपुर भर्ती प्रकोष्ट क्यों नही आपसे हमारा आग्रह है आप बिलासपुर भर्ती प्रकोष्ट से 11.11.2019 का स्पस्टीकरण जारी करवाये एवं बचे हुए भू अधिग्रहित किसानों को न्याय दिलवाकर नौकरी प्रदान करे। या रेलवे बोर्ड दिल्ली से 11/11/2019 का स्पस्टीकरण मांगने की कृपा करें।

अन्यथा कटंगी तिरोड़ी मंडला सिवनी के भू अधिग्रहण से प्रभावित किसान परिवार सहित दिनाँक 10.10.2021 को आपके निवास के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन एवम भूख हड़ताल करेंगे एवम यह मांग जब तक पूरी नही हो जाती तब तक किसान अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन करता रहेगा। एवम मांग पूरी न होने पर किसान आत्मदाह करने के लिए मजबूर होगा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *