सिवनी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने अवैध शराब परिवहन में लिप्त 2 चार पहिया वाहनों को राजसात करने के आदेश जारी किए हैं।
जिसमें 13.07.2015 को अनावेदक विनोद पुरी गोस्वामी, अभिषेक राय, महेन्द्र कुमार भांगरे से 132 बल्क लीटर अवैध शराब परिवहित करते जप्त वाहन क्रमांक एमपी-22 जी-1055 तथा गोविंद निर्मलकर, ओमप्रकाश वर्मा, रविन्द्र तिवारी तथा चैतनानंद साहू से 180 बल्क लीटर अवैध शराब परिवहित करते हुए जप्त किए गए वाहन वाहन क्रमांक सीजी-08 एआई-5101 को राजसात करने के आदेश जारी किए हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

