क्राइम सिवनी

आज अम्बेडकर प्रतिमा के सामने भूख हडताल में बैठा परिवार

सिवनी। अनावेदकों द्वारा आवेदक की भूमि से संबंधित कूटरचित रा.प्र.क:- 395 वर्ष 2000 तैयार कर दिनांक:-14/06/2000 की रात्री 01 से 02 बजे गांव के 50 से अधिक व्यक्तियों द्वारा आवेदक का घर घेरकर जानलेवा हमला कर जातिगत गाली गलोच कर आवेदक के घर कुआं भूमि में सुरक्षा हेतु लगी तार फेसिंग तोडकर अपराध कारित किया है। अपराध दर्ज न करने से आवेदक परिवार सहित अम्बेडकर प्रतिमा सिवनी के सामने दिनांक:- 21/09/2021 से भूख हडताल में बैठेगे जिसकी संपूर्ण जबाबदारी आपकी होगी ।

पीड़ित ने आरोप लगाते हुए आई.जी को दिये गये आवेदन दिनांक:- 08/07/2021 में पुलिस एसडीओ लखनादौन द्वारा पत्र दिनांक:- 08/03/ 2021 जारी कर तहसीलदार लखनादौन एंव अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन से रा.प्र.क.: 395 वर्ष 2000 आपके न्यायालय राजस्व पंजी में दर्ज है या नहीं है के संबंध में तहसीलदार लखनादौन के पत्र दिनांक:- 10/08/2021 एंव अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन के पत्र दिनांक:- 10/08/2021 तथा माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लखनादौन की आदेश पत्रीका दिनांक:- 07/12/2013 से स्पष्ट है कि रा.प्र.क: 395 वर्ष 2000 दर्ज (पंजीबद्ध ) नहीं है कि आड में विषयांकित घटना कारित की गई है ।

यह कि एएसपी सिवनी के समक्ष पुलिस कथन 2010 में आनेट ने बताया कि विषयांनि घटना दिनांक – 11/03/2016 के पूर्व कूटरचित रा.प्र.क: 395 वर्ष 2000 एक पक्षीय पूर्व पटवारी रामकुमार सराठे ने तैयार किया जिसमें आवेदक (भूमि स्वामी) पक्षकार नहीं है के संबंध में रामकुमार सराठे पटवारी ने पुलिस कथन दिनांक:- 09/04/2019 में बताया की माननीय न्यायालय तहसीलदार लखनादौन से आदे पत्रीका कं:- 395 दिनांक:- 11/02/2000 की स्वच्छ प्रति मांगी थी जिसकी हस्ताक्षरित प्रति पेश किया इसी नकल को समस्त अनावेदकगण ने पुलिस के समक्ष पेश कर पुलिस कथन दिनांक:- 06/09/2017 में बताया की तहसीलदार महोदय लखनादौन से गल्ठ. साहकार के पक्ष में फैसला हो गया । जिसे आवेदक ने नहीं माना अनावेदकगण के घटना दिनांक के लिखित सबूत (रिपोर्ट) में लेख है कि कुआं में विवाद के सभी फैसले साहूकार के पक्ष में हो चुके है जो अनावेदक द्वारा कूट रचित है की आड में विषयांकित घटना कारित की गई है ।

यह कि आईजी को प्रेषित संदर्भित जांच प्रतिवेदन में जांच की गई घटना के 50 से अधिक अनावेदगण है जो आवेदक की लिखित रिपोर्ट दिनांक:- 14/06/2000 एंव पुलिस कथन दिनांक:- 06/09/2017 एवं 11/03/2019 तथा अनावेदकगण की लिखित रिपोर्ट दिनांक : 14/06 / 2000 एंव पुलिस कथन दिनांक:- 06/09/2017 से स्पष्ट है जांच प्रतिवेदन : 67-ए/21 दिनांक:- 14/09/2021 के पेज नंबर 02 के अंतिम पेरा एंव पेज नंबर 03 के प्रथम पेरा में परिवाद आदेश पत्रीका दिनांक:- 07 / 12 / 2013 का उल्लेख किया गया है के अनावेदगण रामकुमार सराठे, माधव प्रसाद तिवारी • साहूकार काछी है इसी प्रकार पेज नंबर 03 के द्वितीय पेरा में व्यवहारवाद आदेश दिनांक:- 30 / 10 / 2019 का उल्लेख किया गया है के अनावेदकगण साहूकार काछी, कार्यपालन यंत्री, विद्युत मंण्डल लखनादौन म.प्र. राज्य द्वारा कलेक्टर सिवनी है एसपी द्वारा संदर्भित जांच प्रतिवेदन में जाव की घटना दिनांक:- 14/06 / 2000 के संबंध में आवेदक द्वारा उक्त उल्लेखित परिवार एवं व्यवहारवाद नहीं लाये गये हैं परिवाद आदेश पत्रीका दिनांक:- 07/12/2013 एव व्यवहारवाद आदेश दिनांक:- 30/10/2019 का अवलोकन करने से स्पष्ट है कि कूटरचित रा.प्र.क: 395 वर्ष 2000 की आड में बार बार घटनाऐं कारित की जाति है जांच की गई घटना दिनांक:-14/06/2000 से प्रथक अन्य दूसरी घटना के संबंध में परिवाद एंव व्यवहारवाद लाये गये जिन्हे एसपी सिवनी द्वारा घटना दिनांक:- 14/06/2000 के साथ उक्त परिवाद एंव व्यवहारवाद का जानबूझकर उल्लेख कर अनावेदको द्वारा कूटरचित रा.प्र.क: 395 वर्ष 2000 की आड में किये गये अपराध से अनावेदकगण से बचाया गया है से दुखित होकर आवेदक परिवार सहित अनावेदको के विरूद्ध अपराध दर्ज होने तक अम्बेडकर प्रतिमा सिवनी के सामने दिनांक:- 21/09/2021 से भूख हड़ताल पर बैठेगे जिसकी संपूर्ण जबाबदारी आपकी होगी।

दिनांक:-14/06/2000 की रात्री 01 से 02 बजे गांव के 50 से अधिक व्यक्तियों द्वारा आवेदक का घर घेरकर जानलेवा हमला कर जातिगत गाली गलोच कर आवेदक के घर कुंआ भूमि में सुरक्षा हेतु लगी तार फेसिंग तोडकर अपराध कारित किया है में अपराध दर्ज नहीं करते हुये आईजी को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है से दुखित होकर अनावेदकों के विरूद्ध अपराध दर्ज होने तक आवेदक परिवार सहित अम्बेडकर प्रतिमा सिवनी के सामने दिनांक:- 21/09/2021 से भूख हड़ताल में बैठेगे जिसकी संपूर्ण जबाबदारी आपकी होगी ।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *