सिवनी। कुरई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बिछुआ निवासी एक 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव बिछुआ निवासी 35 वर्षीय दीनदयाल पिता पूरन मरकाम मछली मारने ग्राम के ही तलाब गया था। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। आज ग्रामीणों द्वारा उसके शव को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम किया।
पुलिस ने शव परिजनों को सौंपते हुए घटना पर मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है। कुरई थाना प्रभारी गनपत उइके ने बताया कि युवक के परिजनों द्वारा आज मंगलवार 21 सितंबर को घटना की सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।