शिक्षा सिवनी

डेढ़ साल बाद स्कूल परिसर में बच्चों ने पढ़ाई के साथ किया खेलकूद

सिवनी। जनपद पंचायत सिवनी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मुंगवानीमकला में मंगलवार को बड़ी संख्या में पढ़ाई करने नन्हे बच्चे पहुंचे। लगभग डेढ़ साल बाद बच्चों ने स्कूल का मुंह देखा।

कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते स्कूल के दरवाजे बंद थे, वही मंगलवार को बच्चे अधिक संख्या में स्कूल पहुंचे। जहां सबसे पहले बच्चों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सैनिटाइजर से जहां उनके हाथ को स्वच्छ बनाया, वही मास्क की अनिवार्यता पर भी ध्यान दिया गया। स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक ने बताया कि पूर्व में पालकों के घर-घर जाकर छात्र छात्राओं को यूनिफॉर्म बांटी गई थी जिसके चलते अधिकांश बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल पहुंचे। इसके साथ ही पुस्तक का वितरण भी हुआ।

वही शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया बुधवार 22 सितंबर को होगी। जिसकी तैयारी की जा चुकी है। लगभग डेढ़ वर्ष बाद जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो उनके चेहरे में अलग ही प्रसन्नता, उत्साह नजर आया। बच्चों ने पढ़ाई के साथ लंच के समय खेलकूद में भी हिस्सा लिया। वहीं मंगलवार को जनपद पंचायत सिवनी से उपयंत्री अरविंद डहरवाल एवं पंचायत के रोजगार सचिव विवेक जैन सचिव सनोडिया आदि पहुंचे जहां स्कूल में और भी विकास कार्य किए जाने हैं उसकी रूपरेखा तैयार की। इसके साथ ही स्कूल में प्रभारी प्रधान पाठक अनिल शर्मा, श्रीमती माया मर्सकोले, सुषमा सनोडिया, सन्नो बेगम सहाय उपस्थित थी।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *