सिवनी। जिला सिवनी में राष्ट्र की सैन्य शौर्य-गाथा के प्रतीक युद्धक टैंक T-55 “War Trophy” का भव्य लोकार्पण बुधवार को किया गया। यह अवसर जिले के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ललित शर्मा (शौर्य चक्र, सेना मेडल) थे।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक दिनेश राय, जिला अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन, नगरपालिका अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम श्रीमती पूर्वी तिवारी, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए.के. दास, विंग कमांडर एम.ए. अफराज, मातृ शक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा चौहान सहित अन्य प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि टैंक T-55 भारतीय सेना की वीरता, बलिदान और समर्पण का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति और पराक्रम की प्रेरणा जागृत करेगा। समारोह में सैन्य बैंड प्रस्तुति, राष्ट्रगान तथा अतिथियों के उद्बोधन हुए। बड़ी संख्या में नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं सामाजिक संगठनों की उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि T-55 टैंक 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह टैंक 2011 तक भारतीय सेना की सेवा में रहा। जिला प्रशासन एवं मातृशक्ति संगठन के प्रयासों से भारतीय सेना मुख्यालय द्वारा यह टैंक सिवनी को देने का निर्णय लिया गया। T-55 टैंक को शहर के प्रमुख स्थल शौर्य चौक पर स्थापित किया गया है। यह टैंक युवाओं में सैन्य बलिदान और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढायेगा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

