पीएम काॅलेज ऑफ एक्सीलेंस में हुआ 77 वें संविधान दिवस का आयोजन
सिवनी। भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है. संविधान हमारे लोकतंत्र की कमजोरियों को दूर करता है. यह हमारी अस्मिता का जीवंत प्रतीक है. यह बात प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग ने 77 वें संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त आयोजन में कार्यक्रम हुआ.
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पार्पण से हुई. प्राचार्य डॉक्टर रविशंकर नाग ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया. भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. श्यामसिंह राहंगडाले ने भारतीय संविधान के बारे में तथ्यात्मक जानकारी दी और कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला.
विशेष वक्ता के रूप में प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे ने कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को स्वतंत्रता, समता, बंधुत्व और न्याय की भावना के साथ गरिमापूर्ण जीवन जीने का अधिकार देता है. प्रो शेन्डे ने भारतीय संविधान के निर्माण में मध्यप्रदेश के स्वाधीनता सेनानियों और संविधान सभा के सदस्यों के योगदान की चर्चा की।
विशेष वक्ता डॉ. मानसिंह बघेल ने भारतीय संविधान को राष्ट्र की उन्नति के लिए सर्वोपरि बताया. कहा कि निजीकरण, उदारीकरण और वैश्वीकरण के युग में संविधान ने हमारे अधिकारों को बचाया है. विशेष वक्ता डॉ. रामकुमार नायक ने संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान भारतीय संविधान के महत्व पर फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
संविधान पर आधारित प्रश्न मंच और भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन – भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त आयोजन में प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को तत्काल पुरस्कृत किया गया. प्रश्नमंच का संचालन प्रो सत्येन्द्र शेन्डे और उमाशंकर वर्मा ने किया. कार्यक्रम के दौरान भाषण प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें छात्र सुमित ने पहला और छात्रा अंजली ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉ. ज्योत्सना नावकर, डॉ लीडिया कुमरे, डॉ. सविता मसीह, डॉ मुन्ना लाल चौधरी, डॉ.मनोज टेंभरे, प्रो रचना राय, प्रो जैन कुमार पंचेश्वर, डॉ शिल्पा कौरव, डॉ बद्री, छाया राय सहित महाविद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य और छात्र छात्राऍं उपस्थित रहे. डॉ श्यामसिंह राहंगडाले ने सभी के प्रति आभार जताया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

