सिवनी। भैरोगंज उपनगरीय क्षेत्र में स्थित स्थापित कांच का भव्य मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है समिति द्वारा तारण स्वामी जी के पावन जन्म जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 26 नवंबर को भव्य एवं सुव्यवस्थित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक विशाल वाहन शोभायात्रा/रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों एवं समाजजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता प्रदान की।
शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होते हुए भैरोगंज जैन मंदिर पहुँची, जहाँ सभी भक्तों ने भक्ति रस का आनंद लिया। रैली में विभिन्न धार्मिक भक्ति संगीत और आध्यात्मिक संदेशों का समावेश रहा, जिसने पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण का सृजन किया।
कमेटी के सचिव पियूष जैन जी ने बताया कि तारण स्वामी जी का संदेश “तू स्वयं भगवान है” सभी को आत्मबोध एवं सत्य के मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता धार्मिक एकता और सौहार्द का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
कमेटी के कोषाध्यक्ष शैलेष जैन द्वारा बताया गया कि दिनांक 27 नवंबर (दिन गुरुवार को) को भैरोगंज जैन मंदिर में पालकी शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो भैरोगंज क्षेत्र से प्रारंभ होकर निर्धारित मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर तक पहुँचेगी। इस पावन यात्रा में समाज के सभी साधार्मिक श्रद्धालुओं से अधिकाधिक सहभागिता का आग्रह किया गया है।
पीयूष जैन, सचिव, चैत्यालय कमेटी सिवनी ने बताया कि पालकी जी यात्रा के समापन पर मंदिर की में तारण स्वामी का झूला पालना , मंदिर विधि,आरती का आयोजन होगा कार्यक्रम में सभी धार्मिक वर्गों के लोग पूर्ण समर्पण एवं उत्साह के साथ भाग लेंगे।
समिति के अध्यक्ष सुजीत जैन जी ने कहा कि यह आयोजन आध्यात्मिक विकास एवं धर्म, संस्कृति और मानवीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने का पावन अवसर है। उन्होंने भी सभी साधर्मी बंधुओ से इसमें उपस्थित की अपील की है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

