Breaking
19 Dec 2025, Fri

‘चीफ की दावत’ के जीवंत अभिनय ने किया भावुक, स्किट ने खूब हॅंसाया, आदिवासी लोकनृत्य ने लूटी वाहवाही

भारतीय ज्ञान परंपरा की थीम पर संपन्न हुआ जिला स्तरीय युवा उत्सव

सिवनी। पूरे मध्यप्रदेश में वर्ष 1985 से निरंतर आयोजित हो रहा उच्च शिक्षा विभाग का युवा उत्सव इस वर्ष भी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में शानदार तरीके से संपन्न हुआ. भारतीय ज्ञान परंपरा की थीम पर आधारित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा के अंतिम दिन आदिवासी लोक नृत्य में जमकर वाहवाही लूटी तो वहीं ‘चीफ की दावत’ नाटक में संजीदा अभिनय से युवा प्रतिभागियों ने सभी को भावुक कर दिया.
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे और स्पोर्ट्स ऑफिसर केसी राउर ने बताया कि 41 वें जिला स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन जिले भर के सभी शासकीय और प्राइवेट कॉलेजों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने मिमिक्री, माईम, स्किट , लोकनृत्य और नाटक में अपने भाव विभोर प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया.
जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय, प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग और छपारा काॅलेज के प्राचार्य डाॅ श्रीराम बेलवंशी ने सरस्वती पूजन, माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की।

भारतीय ज्ञान परंपरा की थीम पर आयोजित युवा उत्सव के अंतिम दिन प्रतिभागियों की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां रहीं. बरघाट काॅलेज और पीजी कॉलेज के स्किट ने खूब हॅंसाया और गुदगुदाया. बरघाट काॅलेज के देशभक्तिपूर्ण भावना के रुला दिया. गर्ल्स काॅलेज के शिखा साहू एवं साथियों तथा एसएससी शिक्षा काॅलेज के महिमा राहंगडाले और साथियों ने सावित्रीबाई फुले और ज्योतिबा फुले के जीवन संघर्ष पर केंद्रित भावपूर्ण नाटकों की प्रस्तुति से जमकर तालियाँ बटोरीं. हर एक प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शक दीर्घा लगातार गूंजती रही. महिषासुर मर्दिनी के रूप में सुरभि रजक के एकल नृत्य (शास्त्रीय) ने समां बाॅध दिया.

ये रहे प्रथम विजेता
प्रश्नमंच प्रतियोगिता – कार्तिक श्रीवास्तव, डीपीसी लाॅ काॅलेज, सिवनी
नाटक प्रतियोगिता – दुर्गेश साहू एवं साथी, पीजी काॅलेज, सिवनी
माईम प्रतियोगिता – अरविंद तिवारी एवं साथी, पीजी काॅलेज , सिवनी
स्किट (हास्य नाटिका) – रागिनी राहंगडाले एवं साथी, बरघाट काॅलेज
एकल नृत्य (शास्त्रीय) – सुरभि रजक, पीजी काॅलेज, सिवनी
जिला स्तर के प्रथम विजेताओं को विश्वविद्यालय स्तर पर सिवनी जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा

जिला नोडल अधिकारी डॉ सविता मसीह और युवा उत्सव कोर कमेटी के डॉ. श्यामसिंह राहंगडाले, डॉ. रामकुमार नायक, डॉ राकेश चौरासे ने जिला स्तर पर प्रथम विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय स्तर पर जिले का गौरव बढ़ाने की शुभकामनाएँ दी हैं.. निर्णायकों में रितु दहीकर, सारिका समरीत और खुश्बू सोनी शामिल रहे.

इनकी रही ख़ास भूमिका – सांस्कृतिक विधा प्रभारी प्रो रचना राय, डॉ शाईस्ता कुरैशी, प्रो गनेश मंतारे, डॉ राधेश्याम डहेरिया, सीएल अहिरवार, भावना तिवारी, रूपांकन विधा प्रभारी डॉ. लीडिया कुमरे, सांगीतिक विधा प्रभारी डॉ हर्षा डहेरिया, स्पोर्ट्स ऑफिसर केसी राउर, साहित्यिक विधा प्रभारी प्रो. सत्येन्द्र शेन्डे, डॉ एम एल चौधरी, डॉ जैन कुमार पंचेश्वर, रंजीता बघेल, डाॅ संतलाल डहेरिया सहित कॉलेज स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन प्रो सत्येन्द्र शेन्डे, प्रो रचना राय और स्पोर्ट्स ऑफिसर के सी राउर ने किया।

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव में जन भागीदारी समिति के सदस्यों सहित जिले के प्रबुद्ध जन तथा कला-संगीत प्रेमियों की भी सक्रिय उपस्थिति रही. डॉ श्याम सिंह राहंगडाले ने सभी के प्रति आभार जताया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *