सिवनी। नगर के गणेश चौक में रविवार को सुबह कार और बाइक की टक्कर हो गई जिसमें बाइक में सवार एक 17 वर्षीय युवक भी घायल हुआ है। कार क्रमांक MP 50 ZE 2987 और बाइक की टक्कर के बाद काफी देर तक के वाहन सड़क पर ही पड़े रहे जिसके चलते उक्त संकीर्ण मार्ग से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा और काफी देर तक जाम भी लग रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजपूत कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय पटले युवक के घायल होने की सूचना मिली है। घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। युवक के पैर में गंभीर चोट आना बताया गया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

