सिवनी। प्रेस एसोसिएशन ऑफ सिवनी (मध्यप्रदेश) के पदाधिकारियों का चुनाव रविवार को दोपहर से बाहुबली चौक बारापत्थर सिवनी में शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ।
अध्यक्ष पद के लिए (01) अयोध्या विश्वकर्मा, (02) वाहिद खान, (03) मोनू राकेशिया व उपाध्यक्ष (इस पर 02 पद हैं) अतः दो प्रत्याशियो को चुना जाना था। जिसमें (01) विनोद दुबे (02) काबिज खान, (03) महेन्द्र शाह मर्सकोले खड़े थे।
इसके साथ ही सचिव पद के लिए (01) राजेन्द्र पिन्टू तरवरे, (02) नीरज वर्मा वहीं सह सचिव पद के लिए (01) अभिनय जैन, (02) शुभम शर्मा, (03) संदीप लाहोरिया, इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद के लिए (01) संजीव क्रिडिया, (02) विनोद यादव (इस पर 02 पद हैं) अतः दो प्रत्याशियों पर चिन्ह लगा कर चयन करना था।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

